इटली के बाद अब स्पेन बना कोरोना का केंद्र, चीन से ज्यादा हुआ मौत का आंकड़ा
कोरोना वायरस के कारण स्पेन में नई 738 मौतें दर्ज की गई. जिसके कारण स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3434 तक पहुंच गया है.

- कोरोना वायरस के कारण 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
- दुनिया में कोरोना वायरस से 19000 से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना वायरस के कारण दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. कोरोना के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं अब स्पेन ने कोरोना वायरस से मौतों के मामले में चीन को पछाड़ दिया है. स्पेन में कोरोना वायरस के कारण चीन से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं.
कोरोना वायरस के कारण स्पेन में नई 738 मौतें दर्ज की गई. जिसके कारण स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3434 तक पहुंच गया है. स्पेन दूसरा ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौते हुई हैं. स्पेन में अब तक कोरोना वायरस से 47000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
वहीं कोरोना वायरस के कारण मौतों के मामले में पहले नंबर पर इटली है, जहां कोरोना वायरस के कारण 6800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा इटली में अब तक कोरोना वायरस के कारण 69 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना वायरस चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ था. चीन में कोरोना वायरस के कारण संक्रमितों की संख्या 81 हजार से ज्यादा है. वहीं चीन में कोरोना वायरस के कारण 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हालांकि चीन में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मामले पहले की तुलना में सीमित रह गए हैं.
बता दें कि दुनिया भर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. महामारी का रूप ले चुके इस वायरस की चपेट में दुनिया के कई देश आ चुके हैं. दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस से 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.