क्या है जामिया की रेज़िडेंशियल कोचिंग, जिसने UPSC में मचाया तहलका
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीएसी देश का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है, जिसमें 25 उम्मीदवार जामिया मिलिया अकादमी से सेलेक्ट हुए हैं। यह उम्मीदवार रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी से पढ़ने के बाद यूपीएससी द्वारा सेलेक्ट किये गए हैं।

केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जामिया मिलिया रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी के मॉक इंटरव्यू प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होने वाले पांच बाहरी उम्मीदवारों ने भी प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में उतीर्ण किया है। जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग से सबसे अच्छे परफॉरमेंस देने वाली रूचि बिंदल ने 39वीं पोजीशन हासिल की है। खास बात है, कि सेलेक्ट होने वाले 30 कैंडिडेट्स में से 6 गर्ल्स हैं।
आपको बता दें, जामिया मिलिया रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी यूपीएससी की निशुल्क तैयारी कराने के लिए जानी जाती है। ये सेवा खासकर उन छात्रों के लिए है जो माइनॉरिटी, SC/ST केटेगरी से हैं। साथ ही, महिला कैंडिडेट्स को भी निशुल्क यूपीएससी तैयारी करने का मौका यह अकादमी देती है।
गौरतलब है कि, JMI RCA अकादमी से इस बार 60 कैंडिडेट्स ने यूपीएससी के पर्सनल इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किया है। वाईस चांसलर प्रोफ नजमा अख्तर ने कहा कि JMI के छात्रों का यूपीएससी परीक्षा में हर साल शानदार प्रदर्शन हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। आशा है, कि आने वाले टाइम में इसे भी अच्छे परिणाम आएंगे।
इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए कुल 829 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इन 829 उम्मीदवारों में से, 304 सामान्य वर्ग से हैं और 78 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से है। साथ ही 251 अन्य ओबीसी से और 129 अनुसूचित जाति (एससी) से और 67 अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी से हैं। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से यह जानकारी दी गयी है। यूपीएससी का कहना है कि 11 उम्मीदवारों के परिणाम को रोक कर रखा गया है।
सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार – देश की प्रमुख सिविल सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए। साथ ही बता दे, प्रदीप सिंह ने इस साल पहला स्थान प्राप्त किया है और जतिन किशोर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं प्रतिभा वर्मा की तीसरी पोजीशन है।
अदिति शर्मा