
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज
- पैकेज के तहत 42 करोड़ लोगों को 53,248 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता मिली
- पीएम किसान की पहली किस्त–कुल 8.19 करोड़ किसानों को 16394 करोड़ रुपये दिए गए
- कुल 20.05 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों 10029 करोड़ रुपये की पहली किस्त दी गई
- लगभग 2.81 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को 2814.5 करोड़ रुपये दो किस्तों में दिए गए
- 2.3 करोड़ भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों को 4312.82 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई
- 36 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा 101 लाख मीट्रिक टन अनाज का उठाव किया गया
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 8.58 करोड़ मुफ्त गैस सिलिंडर वितरित किए गए
- मनरेगा के लिए 1 अप्रैल 2020 से बढ़ी हुई दरों को अधिसूचित किया गया
- मौजूदा वित्त वर्ष में 48.13 करोड़ व्यक्ति कार्य दिवस के अवसर सृजित हुए
बुधवार को वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अभी तक 42 करोड़ लोगों को 53,248 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। पीएम किसान की पहली किस्त के तहत कुल 8.19 करोड़ किसानों को 16394 करोड़ रुपये दिए गए। पैकेज के अंतर्गत कु 20.05 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों 10029 करोड़ रुपये की पहली किस्त दी गई। लगभग 2.81 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को 2814.5 करोड़ रुपये दो किस्तों में दिए गए। इसी तरह 2.3 करोड़ भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों को 4312.82 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। 36 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा 101 लाख मीट्रिक टन अनाज का उठाव किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 8.58 करोड़ मुफ्त गैस सिलिंडर वितरित भी किए गए हैं। मजदूरों की सहूलियत के लिए मनरेगा के लिए 1 अप्रैल 2020 से बढ़ी हुई दरों को अधिसूचित किया गया और मौजूदा वित्त वर्ष में 48.13 करोड़ व्यक्ति कार्य दिवस के अवसर सृजित हुए।