82 साल की पायलट वैली फंक जेफ़ बेजोस के साथ जाएंगी स्पेस यात्रा पर, लड़की होने के कारण नासा ने कर दिया था इनकार
महिला पायलट वैली फंक जेफ़ बेजोस के साथ इस महीने अपने 60 साल पुराने सपने को पूरा करने के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली हैं।

82 साल की महिला पायलट वैली फंक जेफ़ बेजोस के साथ इस महीने अपने 60 साल पुराने सपने को पूरा करने के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाली हैं। जेफ़ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने इस बात की जानकारी दी कि फंक स्पेस यात्रा पर जा रही हैं। साथ ही जेफ़ बेजोस ने इसपर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे और फंक इस यात्रा को लेकर काफी उतसाहित नजर आ रहे हैं।
न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो इस अंतरिक्ष यात्रा के लिए वैली फंक ने 28 मिलियन डॉलर (करीब 209 करोड़ रुपये) दिए हैं। वैली फंक से जब पूछा गया कि लैंडिंग के समय आपके दिमाग में क्या विचार आएगा, तो फंक ने कहा कि मैं उस समय को अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल मानूंगी।
महिला पायलट वैली फंक ने वीडियो में बताया कि लड़कों की तुलना में उन्होंने अच्छा काम किया था और अंतरिक्ष में जाने के लिए ट्रेनिंग भी ले ली थी। वैली फंक बताती हैं कि 1960-61 में बुध ग्रह पर की सारी तैयारियां हो गईं थी लेकिन लड़की होने के कारण मुझे नासा भेजने से इनकार कर दिया था। उनसे कहा गया था कि वैली फंक आप लड़की हो इसलिए आप अंतरिक्ष यात्री नहीं बन सकती हो।
19 हजार से ज्यादा घंटे उड़ा चुकी हैं फ्लाइट
फंक एविएशन की फिल्ड में वैली फंक काफी मशहूर हैं और 19 हजार घंटें से ज्यादा तक फ्लाइट उड़ा चुकी हैं। इसके अलावा तीन हजार से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग भी दे चुकी हैं। साथ ही वैली NASA के Mercury 13 प्रोग्राम के लिए चुनी जाने वाली टीम की पहली महिला और सबसे कम उम्र की सदस्य थीं। अब 60 साल बाद उनका स्पेस की सैर करने का सपना पूरा हो रहा है। इस यात्रा में उनके साथ जेफ़ बेजोस और उनके भाई भी जा रहे हैं। इस यात्रा के साथ अंतरिक्ष पर जाने वाली सबसे उम्रदराज पायलट भी बन जाएंगी।
– अदिति शर्मा