मनोरंजन

क्यों आमिर खान ने फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज होने तक स्विच ऑफ किया सेलफोन, जानिए वजह?

आमिर खान ने अपनी आने वाली फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने से पहले अपना सेलफोन बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी एक्टर से जुड़े सूत्र ने की है।

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’, एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी यह मूवी इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। अब उनको लेकर एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक एक्टर ने अपना सेलफोन फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज होने तक बंद करने का निर्णय किया है। इस बात का खुलासा करने वाले सूत्र ने बताया कि उन्होंने यह फैसला इसलिए किया है जिससे यह उनकी जिंदगी और काम के बीच न आ सके।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan)

आमिर खान को हुई फोन की एडिक्शन

एक्टर से जुड़े सूत्र ने बताया कि आमिर को ऐसा महसूस होने लगा था कि वो अपने सेलफोन के साथ एडिक्ट हो चुके हैं, जो उनकी जिंदगी के साथ प्रोफेशन फ्रंट को प्रभावित कर रहा था।
इसी कारण उन्होंने पुराने दिनों की तरह गुप्त रूप से कम करने का निर्णय किया है। यहां तक कि आमिर ने अपने नजदीकियों को मैनेजर से संपर्क करने की बात कही है और फ़िल्म के रिलीज होने तक उनका सोशल मीडिया हैंडल भी उनकी टीम हैंडल करेगी।

aamir-khan-turns-off-his-phone-till-the-release-of-film-laal-singh-chaddhai-heres-why
Laal Singh chaddha is a remake of Forest Gump

किस पर आधारित है फ़िल्म?

आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की मूवी ‘फारेस्ट गंप की रीमेक है। फ़िल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर भी नज़र आएंगी। फ़िल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। कोरोना के चलते फ़िल्म 2020 में क्रिसमस पर रिलीज नहीं हो पाई। बता दें फ़िल्म में आमिर खान एक सिख व्यक्ति का रोल निभाते नजर आएंगे।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: