क्यों आमिर खान ने फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज होने तक स्विच ऑफ किया सेलफोन, जानिए वजह?
आमिर खान ने अपनी आने वाली फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने से पहले अपना सेलफोन बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी एक्टर से जुड़े सूत्र ने की है।

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’, एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी यह मूवी इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। अब उनको लेकर एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक एक्टर ने अपना सेलफोन फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज होने तक बंद करने का निर्णय किया है। इस बात का खुलासा करने वाले सूत्र ने बताया कि उन्होंने यह फैसला इसलिए किया है जिससे यह उनकी जिंदगी और काम के बीच न आ सके।
View this post on Instagram
आमिर खान को हुई फोन की एडिक्शन
एक्टर से जुड़े सूत्र ने बताया कि आमिर को ऐसा महसूस होने लगा था कि वो अपने सेलफोन के साथ एडिक्ट हो चुके हैं, जो उनकी जिंदगी के साथ प्रोफेशन फ्रंट को प्रभावित कर रहा था।
इसी कारण उन्होंने पुराने दिनों की तरह गुप्त रूप से कम करने का निर्णय किया है। यहां तक कि आमिर ने अपने नजदीकियों को मैनेजर से संपर्क करने की बात कही है और फ़िल्म के रिलीज होने तक उनका सोशल मीडिया हैंडल भी उनकी टीम हैंडल करेगी।

किस पर आधारित है फ़िल्म?
आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की मूवी ‘फारेस्ट गंप की रीमेक है। फ़िल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर भी नज़र आएंगी। फ़िल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। कोरोना के चलते फ़िल्म 2020 में क्रिसमस पर रिलीज नहीं हो पाई। बता दें फ़िल्म में आमिर खान एक सिख व्यक्ति का रोल निभाते नजर आएंगे।