About Us

Khabarhatke.com भारत की एक लोकप्रिय होती हिन्दी समाचार वेबसाइट है। जिसका मकसद अपने पाठकों तक प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार पंहुचाना है। यह बाकि और साइटों के मुकाबले अधिक विविधतापूर्ण मल्टीमीडिया कंटेंट उपलब्ध कराती है। इसकी प्रतिबद्ध Online संपादकीय टीम रोज़ाना खास और विस्तृत कंटेंट देती है। साथ ही यह, दुनिया भर में रहने वाले हिन्दी भाषी लोगों को देश विदेश की तमाम खबरों से अवगत कराती है। लगभग 24 घंटे इस वेबसाइट पर कंटेंट अपलोड़ होता है जिससे इससे जुड़ा हर एक पाठक ताज़ा खबरों से अवगत रहता है।

समाचारों के अलावा Khabarhatke.com अपने साथ जुड़े तमाम पाठकों को समाज व दुनिया को जानने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म देती है। हम हर वर्ग के पढ़ने वालों को रोज़ाना स्वास्थ्य,रोजगार, शिक्षा, धर्म-आध्यात्म,विज्ञान-तकनीकी,राजनीति साहित्य, खेल व व्यवसाय समेत जीवन की तमाम जरुरतों को पूरा करने के लिए interesting और detailed Content मुहैय्या कराते है। तथा साथ ही हम देश दुनिया से लेकर अपने पाठकों के क्षेत्रों तक की ख़बर उन तक पंहुचाते है। इतना ही नहीं हम देश विदेश से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय और विश्लेषण अपने पाठकों के समक्ष रखते है। अपने पाठकों की राय व सुझाव को हम हमेशा सर्वोपरि रखते है और लगातार उन पर काम करते रहते है। यही बात हमें बाकि और वेबसाइट से अलग व बेहतर बनाती है।

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: