दुनिया

अफगानिस्तान: पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित दिल्ली की जामिया से पढ़े पत्रकार दानिश सिद्दीकी की कवरेज के दौरान मौत

पुलित्जर पुरुस्कार से सम्मानित पत्रकार दानिश सिद्दीकी की गुरुवार रात अफगानिस्तान के कंधार में रिपोर्टिंग के दौरान मौत हो गई। दानिश समाचार एजेंसी रॉयटर्स में कार्यरत थे।

पुलित्जर पुरुस्कार से सम्मानित पत्रकार दानिश सिद्दीकी की गुरुवार रात अफगानिस्तान के कंधार में रिपोर्टिंग के दौरान मौत हो गई। दानिश समाचार एजेंसी रॉयटर्स में कार्यरत थे। दानिश तालिबान के खिलाफ अभियानों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे और जिस समय उनकी मौत हुई वो अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स के साथ सवार थे।

तीन दिन पहले यानिकि 13 जुलाई को उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि जिस गाड़ी को निशाना बनाया गया था उसमें वे सवार थे। साथ ही उन्होंने लिखा था सुरक्षित बच जाने पर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ।

जामिया से की थी पढ़ाई

जानी मानी न्यूज एजेंसी रायटर्स के लिए दानिश सिद्दीकी भारत की तरफ से चीफ फोटोग्राफर थे। मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले दानिश ने मास कम्युनिकेशन का कोर्स एमसीआरसी जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से किया था। दानिश का परिवार जामिया यूनिवर्सिटी के पास के इलाके गफ्फार मंजिल में रहता है। उनके परिवार में दो बच्चे हैं और उनकी पत्नी जर्मन है। उनके पिता भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रोफेसर थे। पढ़ाई के बाद उन्होंने अलग-अलग टीवी चैनलों में रिपोर्टर के तौर पर काम किया।

2018 में पुलित्जर पुरुस्कार से हुए थे सम्मानित

फोटो जॉर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को साल 2018 में अपने सहयोगी अदनान आबिदी के साथ पुलित्जर पुरुस्कार से सम्मनित किया गया था। दानिश इसके साथ पुलित्जर अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने रोहिंग्या शरणार्थी संकट को भी कवर किया था और साथ ही दिल्ली दंगों ओर CAA प्रोटेस्ट्स के दौरान ऐसी तस्वीरें खीचीं थी जो कि काफी वायरल हुईं थी।

दानिश सिद्दीकी द्वारा  ली गयी तस्वीरें-

 

आपको बता दें अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद से ही अफगानिस्तान में भीषण हिंसा जारी है। दानिश पिछले कुछ दिनों से कंधार में जारी हालातों की रिपोर्टिंग के लिए गए थे। उनके इस तरह से मारे जाने के बाद से तमाम पॉलिटिशियन्स और पत्रकार सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: