देश
Breaking News

कोरोना के बाद भारत में बढ़ा एक और जानलेवा बिमारी का ख़तरा

कोरोनो वायरस का कहर थम नही रहा है। वहीं दूसरी और कोरोना वायरस से जुड़े हाइपर-इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम से प्रभावित चेन्नई का एक आठ वर्षीय लड़का मिला है। भारत में यह अब तक का पहला मामला है। इस सिंड्रोम के प्रमुख लक्षण है महत्वपूर्ण अंग समेत पूरे शरीर में सूजन होना, जिससे शारीर के बाकि अंगों में तकलीफ होती है। ऐसे होने पर जान को खतरा भी बढ़ जाता है।

कोरोना संक्रमण से झुंझते इस बच्चे को गंभीर हालत में चेन्नई के कांची कामकोटि चाइल्डस ट्रस्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे गहन देखभाल इकाई (ICU) में भर्ती कराया।

बता दें, बच्चे में शॉक सिंड्रोम जो की शरीर में उत्पन्न होने वाले वैश्विक पदार्थो से बनते है उनकी पुष्टि हुई है। साथ ही कावासाकी बीमारी (जिससे रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है) के लक्षण भी मिले।

शुरुआती जांच के मुताबिक बच्चे के अंदर सेप्टिक शॉक के साथ निमोनिया, कावासाकी रोग , विषाक्त शॉक सिंड्रोम और कोविड-19 पेनुमोनिटिस के लक्षण मिले थे। 

अच्छी बात ये रही कि कुछ दवाओं से कोरोना समेत  हाइपरइन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम का इलाज हो गया।डॉक्टर्स का कहना है कि पीड़ित बच्चे की गहन देखभाल दो सप्ताह तक की गई। जिसके बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा।

  • दुनिया में इस बीमारी का प्रभाव

इस बीमारी की उपलब्ध जानकारी के मुताबिक लंदन में यह बीमारी मिली थी। दस दिन के अंदर ही आठ बच्चे इस बीमारी के शिकार हो गए थे। हाल ही में अमरीका में भी कई  बच्चों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। आंकड़ों के अनुसार  यह बीमारी आमतौर पर वयस्कों की तुलना में बच्चों और किशोरों में अधिक होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया भर के विशेषज्ञों का एक कार्य समूह बनाया है। यह समूह इस बात का सबूत देने के लिए जांच शुरू कर सकता है कि क्या कोविड-19 इस आयु वर्ग में भी कई अंगों के विफल होने का कारण बन सकता है।

  • कावासाकी बीमारी क्या है?

कावासाकी (Kawasaki) बीमारी शरीर की रक्तवाहिनियों यानिकि ब्लड वेसल्स (blood vessels)से जुड़ी बीमारी है। इसमें ब्लड वेसल्स की दीवारों में सूजन होती है और यह सूजन हृदय तक रक्त संचार वाली धमनियों को कमजोर कर देती है। गंभीर स्थिति में इस बीमारी से हार्ट फेल्योर या हर्ट अटैक होने की भी संभावना होती है। ऐसी स्थिति में बुखार के साथ त्वचा पर चकत्ते दिखना, हाथों और गले में सूजन और आंखों का लाल होना आदि लक्षण शामिल है।

अदिति शर्मा

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: