राज्‍यों से

AIMIM अध्यक्ष ओवैसी यूपी चुनाव पारी के लिए तैयार, छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे लखनऊ जहां उन्होंने अन्य छोटे दलों से 2022 यूपी विधानसभा चुनाव समीकरण तैयार करने के लिए मुलाकात की।

बिहार को जितने के बाद अब AIMIM चीफ की नजर उत्तर प्रदेश के चुनाव पर है। बुधवार को उन्होंने लखनऊ के होटल में योगी सर्कार के पूर्व सहयोगी रहे ॐ प्रकश राजभर और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की। ओवैसी ने बातचीत के दौरान कहा , मैं यहाँ नाम बदलने नहीं , लोगों का दिल जितने आया हूँ। ऐसा कहकर उन्होंने भाजपा पर तंज कसा जब हैदराबाद का नाम बीजेपी ने भाग्य नगर रखने की बात कही थी।

किन पार्टियों के साथ हाथ मिला सकते हैं ओवैसी ?

कयास लगाए जा रहे हैं की ओवैसी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव में महत्वपूर्ण साबित होंगे। फ़िलहाल माना जा रहा है AIMIM अध्यक्ष आगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव से मिल सकते हैं। २०२२ में यूपी विधानसभा चुआव के लिए ओवैसी नए ताकतवर समीकरण की तलाश में हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है की ओवैसी बसपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं। जिससे बसपा को भी फायदा हो है और राज्य में दलित – मुस्लिम का कार्ड उनके विरोधियों को कड़ी टक्कर दे सकता है।

#AIMIM बिहार में 5 विधान सभा जीत से गदगद Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen के अध्यक्ष Asaduddin Owaisi की…

Posted by KhabarHatke.com on Wednesday, 16 December 2020

ओवैसी का आत्मविश्वास बिहार चुनाव से बढ़ा

बता दें, हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने पांच सीटें जीती, जिससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया है और इसलिए अब वो यूपी चुनाव के लिए मैदान में उत्तर गए हैं। हालाँकि 2017 के यूपी चुनाव में ओवैसी ने ३४ सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया था लेकिन एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। यही कारण है इस बार ओवैसी अलग अंदाज में चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।

साथ ही देखा जा सकता है की अभी राजनितिक दलों ने २०२२ में होने वाले यूपी चुआव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री मुहमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी यूपी चुनाव लड़ने की हाल ही में घोषणा की है।

 

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: