अक्षय ने एक बार फिर बढ़ाया मदद को हाथ
वॉलीवुड़ अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री केयर फंड़ में 25 करोड़ रुपये दान करने के बाद एक बार फिर से कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है। अक्षय इस बार महाराष्ट्रा सरकार की सहयता की है। अक्षय कुमार ने बीएमसी को लगभग तीन करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। अक्षय कुमार ने ये तीन करोड़ रुपए बीएमसी को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, मास्क और टेस्टिंग किट खरीदने के लिए डोनेट किए हैं।

मुंबई कोरोना वायरस की इस मुश्किल घड़ी में देश भर में लोग मदद के लिए आगे आर हे है। स्पोर्टस खिलाड़ीयों से लेकर फिल्म अभिनेता तक सबने प्रधानमंत्री के आहवाहन पर इस मुश्किल वक्त में सरकार का सहयोग कर रहे है। इसी कड़ी में एक्शन खिलाड़ी के नाम से विख्यात अक्षय कुमार मदद के लिए सबसे आगे हैं। कुछ दिन पहले अक्षय ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। अब खिलाड़ी कुमार ने बीएमसी को लगभग तीन करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार ने ये तीन करोड़ रुपए बीएमसी को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE), मास्क और टेस्टिंग किट खरीदने के लिए डोनेट किए हैं। बीएमसी के ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिशनर आशुतोष सलिल ने बताया- ‘कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने बीएमसी कमिशनर से बात की थी। हमें खुशी हैं कि वह अपनी तरफ से पूरा योगदान दे रहे हैं। अक्षय का ये पैसा जनरल फंड में जाएगा, इससे हम मास्क, ग्लव्स और रेपिड टेस्टिंग किट खरीद पाएंगे।
#Update: After contributing ₹ 25 cr to #PMCares, #AkshayKumar contributes ₹ 3 cr to #BMC to assist in the making of PPEs, masks and rapid testing kits… #COVID19Pandemic #CoronaVirus #Covid_19 #COVID19
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 10, 2020
खिलाड़ी कुमार ने बीएमसी कर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने पुलिस, डॉक्टर, नर्स, एनजीओ, वॉलंटीयर, सरकारी कर्मियों को धन्यवाद दिया था। फोटो में अक्षय हाथ में प्लैकार्ड लिए खड़े हैं। जिसमें लिखा है- ‘दिल से थैंक्यू। साथ ही अक्षय कुमार ने फोटो के साथ लिखा- ‘नाम: अक्षय कुमार, शहर: मुंबई, मेरे और मेरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, एनजीओ, वॉलंटीयर्स, सरकारी कर्मचारी, विक्रेता, बिल्डिंग के गार्ड को दिल से थैंक्यू।
Name : Akshay Kumar
City : MumbaiMere aur mere parivaar ki taraf se…
Police, Nagar Nigam ke workers, doctors, nurses, NGOs, volunteers, government officials, vendors, building ke guards ko #DilSeThankYou ?? pic.twitter.com/N8dnb4Na63— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2020