आलिया भट्ट ने शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस, शाह रुख खान के साथ को- प्रोड्यूस प्रोडूस करेंगी ये फिल्म
अभिनेत्री आलिया भट्ट भी अब फिल्म प्रोडूसर्स की लाइन में आ गयी है। आलिया ने अब अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है, जिसका नाम इटरनल सनशाइन रखा है।

बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब फिल्में भी प्रोडूस करेंगी। उनकी अगली फिल्म का नाम है डार्लिंग। इस फिल्म को शाहरुख़ खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आलिया का प्रोडक्शन हाउस साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म के साथ ही आलिया भट्ट भी अपना फिल्म प्रोडक्शन डेब्यू करने को तैयार है। आलिया के साथ फिल्म में शेफाली शाह नजर आएँगी। फिल्म में माँ- बेटी की बॉन्डिंग, जीवन में उतार चढ़ाव और रिलेशनशिप पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म में एक्टर्स विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
आलिया : बहुत एक्साइटेड हूँ
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म डार्लिंग का हिस्सा होने पर काफी एक्साइटेड। फिल्म के बारे में आलिया ने बताया कि डार्लिंग एक पावरफुल स्टोरी है, जिसमें दर्शकों को डार्क कॉमेडी और ह्यूमर का दिलचस्प कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। आगे उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरी पहली फिल्म है , जिसे मैं प्रोड्यूस करने वाली हूँ और मैंने किंग खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है।
View this post on Instagram
बता दें इससे पहले एक्टर शाहरुख़ खान ने फिल्म के बारे में अन्नोउंस करते हुए अपने अलग अंदाज में कहा था कि, लाइफ थोड़ी मुश्किल होती है, और आप दोनों भी हैं। उन्होंने साथ ही फैंस को डार्लिंग्स से रू-ब-रू कराते हुए सतर्क रहने कि सलाह दी और कहा कि यह कॉमेडी थोड़ी डार्क है। आपको बता दें कि फिल्म डार्लिंग्स कि शूटिंग मुंबई में होगी और इस फिल्म के साथ जसमीत के रीन फिल्म डायरेक्शन में कदम रखने वाली है।