अलीगढ: जहरीली शराब पीने से अब तक 27 लोगों की मौत, आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम
अलीगढ़ में दो थाना क्षेत्र लोधा और जवां क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में देसी शराब पीने से आधा दर्जन गांवों के 27 लोगों की जान चली गई।

अलीगढ़ में दो थाना क्षेत्र लोधा और जवां क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में देसी शराब पीने से आधा दर्जन गांवों के 27 लोगों की जान चली गई। 10 से ज्यादा की हालत गंभीर है। जिला प्रशासन ने 16 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की है। जबकि 25 लोगों का पंचनामा भरा गया है। 19 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। और दो शव रखे हुए हैं।
सरकारी ठेकों से खरीदी शराब पीने के बाद रात से शुरू हुआ मौत का यह सिलसिला जारी है। गुस्साए लोगों ने ठेके के बाहर हंगामा किया। डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। चार ठेके सील किये गये हैं। एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच होने तक जिले के देसी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जांच में मिलावटी शराब बनाकर सरकारी दुकानों पर बेचने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही 12 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में रिपोर्ट कराई गई है। सुबह तक पांच लोगों के मरने की खबर आई दोपहर तक गॉव राइट, अंडला, जवां, हैवतपुर, फतेह नगरिया, सुजापुर, नन्दपुर पला में मौते हो गई।
गभाना के गॉव संगौर में पूर्व प्रधान सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। शासन स्तर से जिला आबकारी अधिकारी सहित पांच को निलंबित किया गया है। सीएम ने आबकारी विभाग को 48 घन्टे अवैध शराब के खिलाफ छापामार अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि मरने वालों ने गुड ईवनिंग ब्रांड की शराब पी थी। मुख्य आरोपित अनिल चौधरी सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। ऋषि शर्मा व विपिन की तलाश की जा रही है। इन पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ है।