
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अमेरिका में रोग नियंत्रक और रोकथाम केंद्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने एक साक्षात्कार में कहा कि आने वाले समयमें कोरोना वायरस से अमेरिका की स्थिति और खराब हो सकती है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट रेडफील्ड के इस टिप्पनी को लेकर तलब किया। और कहा कि उसके बयानोको गलत तरीके के पेश किया हैं। इस बीच अमरीकी प्रतिनिधि सभा में आज करीब 500 बिलियन डालर के कोरोनावायरस राहत बिल के पास होने की उम्मीद है। इस बिल से छोटे उद्योगों और अस्पतालों को आर्थिक मदद मिलेगी, जिन्हें इस संकट में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इस बिल के पास होने के बाद अमरीकी कांग्रेस द्वारा पास ये चौथा बड़ा फैसला होगा, जिससे संघीय वित्तीय व्यवस्था को कुल मिलाकर करीब 3 ट्रिलियन डालर की मदद मिलेगी। अमेरिका जैसे मुल्क में जहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 8 लाख 50 हज़ार को पार कर गई है और 47000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, ये वित्तीय राहत बेहद मददगार साबित होगी।