अमेरिका पर क़हर बरपाता कोरोना, मौत का आंकड़ा 23 हज़ार के पार

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है अब तक कोरोना संक्रमण से एक लाख 19 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं, चार लाख 45 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 717 लोगों की जान चली गई। दूसरी तरफ स्पेन में मौत का आंकड़ा कम होने की वजह से लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है। वहीं, इटली में मृतकों की संख्या 20,000 के पार पहुंच गई है। लेकिन इस संक्रमण ने सबसे ज़्यादा जिस देश में तबाही मचाई है वो है अमेरिका। दरअसल अमेरिका में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 23 हज़ार को पार कर चुकी है, जबकि इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 5 लाख 70 हज़ार के आस पास पहुंच चुकी है। महामारी की तरह दुनिया भर में फैली इस बीमारी की चपेट में अब तक लगभग 1.8 मिलीयन आ चुके है। आने वाले दिनों में अमेरिका में इस बीमारी के और घातक परिणाम आने की शंका व्यक्त की जा रही है। गौरतलब है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1509 लोगों की मौत हुई है।