नानावती हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ लिए अमिताभ बच्चन का खास मैसेज
महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या राय और उनकी पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जाया बच्चन को कोविड इन्फेक्शन नहीं हुआ है। महारष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपी ने परिवार के बाकि सदस्यों के कोविड 19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की।

अमिताभ की बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या का कोरोना टेस्ट पहले निगेटिव आया था लेकिन दूसरा टेस्ट रिपोर्ट इन दोनों का पॉजिटिव आया है। वहीं अमिताभ बच्चन और जूनियर बच्चन का दूसरा टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकला है। नानावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के मुताबिक अमिताभ की हालत स्थिर है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें कोरोना के हलके लक्षण पाये गए हैं।
अमिताभ बच्चन के 54 कर्मचारी भी क्वारंटाइन
फ़िलहाल बच्चन परिवार के साथ ही रह रही अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और उनके दोनों बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के 54 कर्मचारी भी क्वारंटाइन हो गए हैं। बच्चन परिवार के इतने सदस्यों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद उनके बंगले जलसा को सैनिटाइज किया गया है। बीएमसी के करीब 20 से 25 अधिकारी और कर्मचारी उनके घर पहुंचे और उन्होंने जलसा के बहार कन्टेनमेंट जोन का पोस्टर आज लगा दिया है।
बिग बी और जूनियर बच्चन के स्वास्थय में सुधार के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है। मीडिया एजेंसी ने देशभर से इनकी बेहतरी के लिए पूजा करते हुए लोगों की तस्वीरें ट्विटर पर सांझा की। मध्य प्रदेश के उज्जैन और भोपाल, पटना, कोलकत्ता और यूपी के लखनऊ में बच्चन परिवार के स्वास्थ्य के जल्दी ठीक होने के लिए पूजा हो रही हैं।
सदी के महानायक के लिए देशभर में दुआओं का दौर
सोशल मीडिया पर बच्चन के फैन्स से लेकर बॉलीवुड से जुड़े सभी लोग उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी फिल्में में बेहतरीन रोल कर लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गुलाबो सिताबो में काम किया था। बता दें, शनिवार को अमिताभ ने अपने ट्वीटर से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि जो भी लोग पिछले 10 दिनों में उनके कांटेक्ट में आये वो भी कोरोना टेस्ट करा लें। वहीं सोशल मीडिया पर अमिताभ का एक वीडियो मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें वे नानावती हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ का अभिवादन कर रहे है।
नानावती हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ के लिए सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का संदेश। बिग बी का पूरा परिवार कोरोना से जूझ रहा है। #AmitabhBachchan #coronavirus #NanavatiHospital
KhabarHatke.com द्वारा इस दिन पोस्ट की गई रविवार, 12 जुलाई 2020