एश्ले बार्टी ने जीता मियामी ओपन का ख़िताब
दूनिया की नंबर 1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने मियामी ओपन का खिताब जीत लिया है। एश्ले बार्टी ने कनाडा की बियांका एंड्रीस्कू को 6-3, 4-0 से हराया। साल 2019 की विजेता बार्टी अपना ख़िताब बचाने वाली छठी महिला खिलाडी बन गई है।

ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने मियामी ओपन का खिताब अपने नाम कर दुनिया को बता दिया है कि आखिर क्यों वें टेनिस में वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी है।
ऐतिहासिक जीत की अपने नाम
शनिवार को एश्ले बार्टी जब टेनिस कोर्ट पर फाइनल मुकाबले खेलने उतरी तो शुरुआत से ही उन्होनें कनाडा की अपनी प्रतिद्वंधी बियांका एंड्रीस्कू पर दबाब बनाना शुरु कर दिया। बार्टी ने आसानी से पहला सेट 6-3 से जीतनें में कामयाबी पाई। इसके बाद दूसरे सेट में बियांका अपना दाहिना टखना चोदिल करा बैठी। हालांकि कुछ देर तक वे गेम में बनी रही लेकिन फिर उनकी हिम्मत जवाब देने लगी। दूसरे सेट में ज़ख्मी बियांका जब 4 गेम से पिछड़ रही थी तब उन्होनें मैच से रिटाय़र होना मुनासिब समझा। और इस तरह एश्ले बार्टी लागातार अपना दूसरा मियामी खिताब जीतने में कामायाब रही।
साल 2019 की विजेता एश्ले बार्टी की डोमिनेंस का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होने मियामी ओपन में लगातार 12 मैच जीत दर्ज कर चुकि है। इसके साथ ही एश्ले बार्टी दूनिया की ऐसी छठी महिला खिलाड़ी बन गई से जिसने मियामी ओपन के अपने खिताब की रक्षा की। बार्टी से पहले स्टेफी ग्राफ और सेरेना विलियमस ऐसा कर चुकी है। हांलाकि सेरेना विलियमस ये कारनामा 3 बार कर चुकी है। आठवीं वरीयता प्राप्त बियांका के लिए ये हार वाकाई निराशाजनक रही। गौरतलब है कि साल 2019 की यूएस ओपन विजेता बियांका को घुटने की चोट के कारण साल 2020 में लॉकडाउन के पहले कुछ समय टेनिस कोर्ट से दूर रहना पड़ा था।