सितंबर तक मिट जाएगा दुनिया से कोरोना का नामों-निशां, भारत में बनेगी वैक्सीन
कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। इसी बीच ब्रिटेन की एक दवा कंपनी से वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर आई है। एस्ट्राजेनेका दवा कंपनी के अनुसार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की जानिब से कोरोना वायरस की इस वैक्सीन की लाखों डोज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

दुनिया को मिलेगी कोरोना से निजात
एस्ट्राजेनेका दवा कंपनी द्वारा ब्रिटेन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड के साथ भारत में भी वैक्सीन के निर्माण का काम किया जा रहा है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने AZD1222 नामक कोरोना वैक्सीन तैयार की है। सकारात्मक बात ये है कि वैक्सीन का शुरुआती ट्रायल काफी अच्छा रहा और अब आगे के ट्रायल जारी है।
पैस्कल सोरिअट एस्ट्राजेनेका के सीईओ बताते हैं कि वैक्सीन का निर्माण शुरू कर दिया गया है। रिजल्ट आने तक हमारे पास काफ़ी भारी मात्रा में वैक्सीन तैयार होगी।लेकिन इसमे अभी जोखिम है, दरअसल वैक्सीन अगर काम नहीं करती है तो ये वेस्ट हो जाएगी।
भारत में बनेगी कोरोना की वैक्सीन
पैस्कल सोरिअट ने भारत के साथ भी वैक्सीन के उत्पादन के लिए हाथ जोड़ा है। सीरम इंस्टीयूट के साथ टाई –अप किया है। कंपनी का लक्षय है 2021 तक 1 अरब तक डोज तैयार करना। वहीं अनुमान के हिसाब से 2020 के अंत तक 40 करोड़ तक डोज तैयार हो सकती है।
ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनेका का कहना है कि सब अच्छा रहा तो सितंबर तक दुनियाभर में लाखो डोज तैयार हो जायेगी। इस कंपनी ने अमरीका को 40 करोड़ वैक्सीन सप्लाई करने के लिए कहा है और ब्रिटेन को 10 करोड़ वैक्सीन देने की बात कही है। हालांकि उम्मीद ही की जा सकती है कि ऑक्सफ़ोर्ड को सफलता मिले।
अदिति शर्मा