कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा टला

कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के चलते दुनिया भर में लॉक डाउन का माहौल है, खेल से जुड़ी अनेक प्रतिस्पर्धाए भी या तो रद्द कर दी गई है या फिर उन्हें टाल दिया गया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिाई क्रिकेट बोर्ड ने जून में होने वाले कंगारू टीम के बांग्लादेश दौरे को स्थगित कर दिया है। हालांकि फिलहाल इस टेस्ट सीरीज की नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को जून में बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी। यह दोनों मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिाई कप्तान टिम पेन ने कहा था कि इस बात का अंदाजा लगाने के लिए आइंस्टाइन होने की जरूरत नहीं है कि बांग्लादेश का दौरा शायद न हो, खासकर जून में। या तो ये रद्द होगा या स्थगित किया जाएगा। हम इस समय इसे लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। इस समय आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप चल रही है और पेन ने उम्मीद जताई थी कि अगर टेस्ट सीरीज़ को लेकर कुछ बदलाव किए जाएं तो अच्छा होगा।
JUST IN: Australia’s tour of Bangladesh in June has been officially postponed. FULL STORY: https://t.co/IU1FXkoxfP pic.twitter.com/kBuw1vnnwk
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 9, 2020