
लॉ़कडाउन के इन दिनों देश भर के सभी नागरिक अपने घरों में बंद है, महामारी बनकर फैली ये कोरोना वायरस की घातक की बिमारी दुनिुयी भर में एक विकराल रूप ले चुकी है। ऐसे में भारत सरकार की यही कोशिश है कि सभी नागरिक सुरक्षित रहे औेर सेहतमंद रहे। इसीलिए आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच निजी प्रयोगशालाओं में और इलाज पैनल के अस्पतालों में मुफ्त कर दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पहले ही सरकारी प्रयोशालाओं में मुफ्त है। अब 50 करोड़ से अधिक नागरिक जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की मुफ्त जांच और पैनल के अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे। इसी विषय में बात तकरते हुए अभिनेता आदिल हुसैन ने कहा कि कोरोना को धोना है तो ग़रीबों का साथ निभाना है ज़रूरी। क्यूँकि असल मायनों में देश तो वही चला रहे हैं और इनका ख्याल रखा जाना बेहद ज़रुरी है, क्योंकि यही देश के असल सिपाही है।
#COVID19 testing & treatment are being made FREE under #AyushmanBharat #PMJAY for its 50 crore beneficiaries. Call helpline no.1075 or 14555 for all information#SpreadTheWord #NotTheVirus #StopTheSpread & help #SaveLives@AyushmanNHA @MoHFW_INDIA @drharshvardhan @ibhushan pic.twitter.com/4NT4dBfDA7
— Adil hussain (@_AdilHussain) April 12, 2020
Good
Good news