देश
Breaking News

आख़िर इस एक्ट्रेस को क्यों देना पड़ा महिला पहलवान को जवाब

तबलीग़ जमात पर ट्वीट करने के बाद ट्रोल हुई महिला पहलवान बबीता फोगाट। ट्वीट में बबीता ने जमातियों को ठहराया था कोरोना के लिए ज़िम्मेदार, जिसके बाद पहलवान को ट्वीटर यूजर्स ने खूब किया था ट्रोल। अदाकारा स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर दी बबीता को नसीहत।

कोरोना वायरस (Corona Virus) से जूझ रहे और लॉकडाउन (Lock Down) भारत में महिला पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) इन दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल बबीता अपने तीखे ट्वीट के लिए जानी जाती है लेकिन इस बार बबीता ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ ट्वीट कर आफत मोल ले ली है। इस महिला पहलवान ने कोरोनावायरस और तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर ट्विटर पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। जिसमे बबीता ने कोरोना वायरस फैलने की वजह तबलीगी जमात को ठहराते हुए कुछ ऐसे अल्फाज़ का इस्तेमाल किया था जो निंदनीय है। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब मज़म्मत हो रही है और ट्वीटर पर #suspendedbabitaphogat ट्रेंड (Trend) करने लगा।

ट्रोल (Troll) होने के बाद रेसलर बबीता फोगाट ने एक वीडियो पोस्ट कर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि वह धमकी देने वालों से डरती नहीं हैं और न ही वह कोई जायरा वसीम हैं, जो डर कर घर बैठ जाएंगी। साथ ही उन्होनें अपने फोलोअर्स से अपील की उनको ज़्यादा से ज़्यादा स्पोर्ट किया जाए। इसके बाद ट्वीटर पर #ISupportBabita ट्रेंड करने लगा।

 

ट्वीटर (Twitter) की इस रेस में अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी शामिल हो गई हो गई है। स्वरा ने एक पोस्ट करते हुए भारत में हाल फिलहाल में हुई कुछ मॉस गैदरिंग के तथ्यों को ट्वीट किया है। साथ ही उन्होने दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए है। स्वरा लिखती है  बबीता जी यह आंकड़ें भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं?  कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस (Delhi Polic) ने प्रमीशन क्यूं दी। यह सवाल भी उठाएं! बाकी आपके फैन तो हम हैं ही।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: