
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज हिमाचल स्थित मंडी से मुंबई अपने घर खार पहुंच गयी। वो कड़ी सुरक्षा में यहां पहुंची और उनके वहां पहुचने से पहले बीएमसी के लोगों ने अवैध बताकर ऑफिस तोडना शुरू कर दिया था।
बीएमसी ने मचाई तोड़ फोड़, हाई कोर्ट ने लगाई रोक
कंगना रनौत के ऑफिस को अवैध निर्माण बताकर बीएमसी वालों ने आज उनके ऑफिस में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। 24 घंटे पहले बीएमसी वाले ऑफिस में घुस गए और आज जब कंगना सफर में थी , तब उन्होंने उसे तोडना शुरू कर दिया। कंगना के वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दलील डाली और HC ने बीएमसी पर रोक लगा डी। इस मामले में कल सुनवाई होगी।
कंगना ने उद्धव को दिया जवाब
बीएमसी की हरकत के बाद, कंगना ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। कहा कि आज तेरा वक़्त है, कल मेरा होगा। उन्होंने बोला कि मैं आज महसूस कर सकती हूं कश्मीरी पंडित का दर्द और मैं अयोध्या के बाद इसपर भी फ़िल्म जरूर बनाऊँगी। वीडियो में कंगना ने कहा अब तुम सबने मेरी बात को सही ठहरा दिया कि मुंबई pok ही है। वीडियो में कंगना ने बेबाकी से अपनी बात रखी।
बॉलीवुड क्वीन कंगना पर शिव सेना का वार, उद्धव ठाकरे ने कही ये बड़ी बात
फडणवीस बोले कायरता, शरद पवार तो जानते नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि bmc को कंगना के ऑफिस पर जरूर कार्यवाही करनी चाहिए अगर वो अवैध निर्माण में आता है। लेंकिन सिर्फ इसलिए कार्यवाही करना क्योंकि किसी ने आपके ख़िलाफ़ कुछ कह दिया तो यह कायरता और बदले की भावना को दर्शाता है। एनसीपी नेता शरद पवार ने कंगना ऑफिस पर कहा कि मुझे नही पता है कि क्या गैरकानूनी है और क्या सही है।
बीजेपी और संत समाज ने क्या कहा
बीजेपी के नेता प्रवेश साहिब ने शिवसेना को चूहा सेना कहा। इसके अलावा अयोध्या के संत समाज ने शिव सेना पर नाराजगी जाहिर की और श्राप दिया कि अब शिवसेना का अंतिम दौर शुरू हो गया है और अब यह समाप्त हो जायेगी।
नितिन राउत ने दी कंगना को नसीहत
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत ने कहा कि कंगना के बयान को इतना महत्व देना मुनासिब नही है क्योंकि वो एक अभिनेत्री हैं। उन्होंने कंगना को हिदायत दी और कहा कि आप अच्छे से अपना काम करें और इन पछड़ो में न पड़ें। कंगना ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे और शिव सेना को चेतावनी दी कि आओ तोड़ो मेरा ये घर, ऑफिस और सब कुछ!
अदिति शर्मा