देश
Breaking News

बॉलीवुड ने एकजुट होकर मीडिया को घेरा, रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाऊ के खिलाफ की शिकायत

मेनस्ट्रीम मीडिया के कुछ नामी चैनलों ने बॉलीवुड के खिलाफ अभियान चलाया, जिसका मामला अब दिल्ली के हाई कोर्ट तक पहुँच गया है। 34 बॉलीवुड निर्माताओं और चार बॉलीवुड एसोसिएशन ने इनके खिलाफ याचिका दाखिल की है। यह मामला बॉलीवुड के प्रति गैरजिम्मेदाराना टिपण्णी का है।

भारत के लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से ये स्तंभ खोखला होता दिख रहा है। सरकारों और बड़े उद्योगपतियों की कटपुतली बन चुका मीडिया जनमानस में अपनी विश्‍वसनीयता लगातार खो चुका है। लगभग पिछले तीन महीनों से भारतीय मीडिया ने सुशांत सिहं राजपूत के मामले में ओछेपन की सारी सीमाएं लांघ दी है। जिसमें रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाऊ मुख्य है।

अर्णब गोस्वामी, नाविका की पत्रकारिता खतरे में

bollywood industry file case against republic tv and times now for calling druggies

बता दें, कि रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ हाई कोर्ट में केस फाइल किया गया है। बॉलीवुड की छवि खराब करने के लिए फेमस पत्रकार अर्णब गोस्वामी, नाविका कुमार , राहुल शिवशंकर और प्रदीप भंडारी के नाम इसमें शामिल हैं। इस याचिका में बॉलीवुड के लिए अपमानजनक टिप्पणी और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों पर लगातार चल रहे मीडिया ट्रायल को तत्कालीन रोकने की मांग की गयी है।

कौन हैं जिन्होंने दर्ज की याचिका?

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया के कुछ समूह ने बॉलीवुड के लिए हर गलत और अभद्र भाषा का उपयोग किया। अब कुछ फिल्म जगत के निर्देशकों ने दिल्ली के हाई कोर्ट में उन मीडिया हाउस की गैर जिम्मेदाराना कवरेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें, याचिका दाखिल करने में फिल्म जगत के बड़े चेहरे जैसे की यशराज, करण जौहर, आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की प्रोडक्शन हाउस सहित चार फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशनों और 34 निर्माता शामिल है।

याचिका में क्या कहा गया ?

इस याचिका में कहा गया है कि सभी मीडिया चैनलों और साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड और उनके सदस्यों के खिलाफ किसी भी तरह कि अपमानजनक, गैरजिम्मेदार टिप्पणी करने से बचना चाहिये। याचिका में फ़िल्मी हस्तियों पर मीडिया ट्रायल और इंडस्ट्री के लोगों की प्राइवेसी के अधिकार में हस्तक्षेप को रोकने की मांग की गयी है।

अदिति शर्मा

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: