कोरोना ‘नाशक’ वैक्सीन की दहलीज़ पर पहुंचा ब्रिटेन
दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए ब्रिटेन में बड़े स्तर पर ड्रग ट्रायल शुरु किया गया है। इस परिक्षण पर काम कर रहे वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि वे इसकी वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर लेगें।

- ब्रिटेन में शुरू हुआ कोविड-19 वैक्सीन का मानव परीक्षण
- वैज्ञानिकों को सफलता की 80 फीसदी उम्मीद
- ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 18,791 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही दुनिया को निजात दिलाने के लिए ब्रिटेन में दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग ट्रायल शुरू हो गया है। ब्रिटेन में अप्रत्याशित तेजी से शुरू हुए मानव परीक्षण पर पूरे विश्व की नजरें टिकी हुई हैं। वैज्ञानिकों ने परीक्षण में सफलता की 80 फीसद संभावना व्यक्त की है। ब्रिटेन में 165 अस्पतालों में करीब पांच हजार मरीजों का एक महीने तक और इसी तरह से यूरोप और अमेरिका में सैकड़ों लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण होगा। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विभाग के प्रोफेसर पीटर हॉर्बी कहते हैं, ‘यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्रायल है। प्रोफेसर हॉर्बी पहले इबोला की दवा के ट्रायल का नेतृत्व कर चुके हैं। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 18,791 लोगों की जान जा चुकी है। वही इस महामारी से 139,246 लोग संक्रमित है। जबकि दजुनिया भर में संक्रमित लोगों का तादाद 27 लाख को पार कर चुकी है। वहीं दुनिया भर में इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 90 हज़ार से भी ज्यादा है।