ब्रिटेन ने अपने कोरोना योद्धाओं को किया अभिनंदन
कोरोना के जूझ रहे ब्रिटेन वासियों ने अपने कोरोना वरियर्स की हौसला अफज़ाई के लिए ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कोरोना योद्धाओं का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।

- ब्रिटेन के नागरिकों ने ताली बजाकर NHS के कर्मचारियों का आभार जताया
- प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया
- द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले कैप्टन टॉम मूर को 100वें जन्मदिन पर मिली बधाई
- कैप्टन मूर ने बगीचे में चलकर NHS कर्मियों के लिए 37.4 मिलियन डॉलर जुटाए
ब्रिटेन में कोरोनावायरस महामारी के रोकथाम के प्रयासों में जुटे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों और अन्य प्रमुख कर्मियों का स्थानीय नागरिकों ने ताली बजाकर आभार जताया। ब्रिटेन के नागरिक 26 मार्च के बाद हर सप्ताह स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जता रहे है। इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए देशवासियों के साथ जुड़े। डाउनिंग स्ट्रीट के अपने कार्यालय के बाहर वित्त मंत्री ऋषि सुनक के साथ कोरोना योद्धाओं के लिए उन्होंने भी ताली बजाई। प्रधानमंत्री जॉनसन के साथ लोगों ने द्वितिय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले कैप्टन टॉम मूर को उनके 100वें जन्मदिन पर भी बधाई दी। कैप्टन मूर ने अपने बगीचे में चलकर 37.4 मिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि जुटाई, जो कि वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा को दान में देंगे।
Tonight I proudly clapped outside 10 Downing Street for our fantastic NHS and carers. Thank you all for everything you are doing. #ThankYouNHS pic.twitter.com/MB0JoJNeGC
— Boris Johnson #StayHomeSaveLives (@BorisJohnson) April 30, 2020