बिना कोचिंग, फुल टाइम जॉब और दो साल के बच्चे की जिम्मेदारी के साथ बुशरा ने पास की UPSC परीक्षा, जानें कैसे
साल 2018 में बुशरा बानो ने अपने दूसरे प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा। उन्होंने यूपीएसी के इम्तेहान में ऑप्शनल में मैनेजमेंट सब्जेक्ट चूज किया था। पढ़ें बुशरा द्वारा दिए गए टिप्स।

बुशरा बानो ने देश की सबसे कठिन यूपीएसी की परीक्षा ऐसी परिस्थितियों में पास की जिसमे लोग अक्सर हार मान जाते हैं। इस परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स दिन-रात पढ़ने के बाद भी सफल नहीं हो पाते।
तो वहीं बुशरा बानो हैं जिन्होंने शादी, घर परिवार और बच्चे जैसी जिम्मेदारी के बावजूद भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
बुशरा हमेशा से रही हैं मैनेजमेंट की स्टूडेंट
बुशरा के एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में बात करें तो बुशरा ने मैनेजमेंट सब्जेक्ट से पढाई की है। उन्होंने एमबीए करने के बाद पीएचडी मैनेजमेंट विषय से ही की और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के दौरान वो मैनेजमेंट में ही पोस्ट डाक्टरल कर रही थी। इसके अलावा तैयारी के साथ-साथ बुशरा कोल इंडिया कंपनी में असिस्टेंट मैनेजमेंट की पोस्ट पर काम कर रही थी। उन्होंने तैयारी के दौरान कभी जॉब नहीं छोड़ी।
कैसे चुने ऑप्शनल?
बुशरा बताती हैं कि यूपीएसी परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने का फैसला सोच समझ के करना चाहिए। वो कहती हैं कि इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि स्टूडेंट्स को अपनी क्षमता और स्ट्रेंथ के हिसाब से ही विषय चुनना चाहिए। किसी की कही सुनी बातों में न आएं जैसे कि तमाम बातें होती हैं कि ये स्कोरिंग है, इसका सिलेबस ज्यादा है या इसमें अच्छे अंक नहीं मिलते ऐसी बातों पर ध्यान न देकर अपनी पसंद, क्षमता और पकड़ के हिसाब से निर्णय लें।
बुशरा बताती हैं कि उन्होंने मैनेजमेंट ऑप्शनल इसलिए चूज किया क्योंकि यह विषय उनका बैकग्राउंड रहा है और इसपर उनकी पकड़ भी अच्छी है। वैसे मैनेजमेंट का सब्जेक्ट काफी लंबा होता है लेकिन बुशरा को ज्यादा समस्या नहीं हुई क्योंकि उन्होंने पहले ही काफी कुछ पढ़ा हुआ था।
एस्पिरंट्स के लिए बुशरा की सलाह
बुशरा कहती हैं कि ऑप्शनल सेलेक्ट करने से पहले ये जरूर देखें कि उसके लिए कोचिंग उपलब्ध है या नहीं, या फिर स्टडी मटेरियल अच्छा है या नहीं। यह दिमाग में रखे कि आपको पढ़ना है और इसमें स्कोर करना बहुत जरुरी है। अपना टाइम टेबल अपने हिसाब से बनाएं और किसी प्रकार के बहाने न करें। अपने प्रति ईमानदार रहें क्योंकि इंसान सोच ले तो कुछ भी कर सकता है।
उन्होंने बताया कि यूपीएससी एग्जाम के टॉपर्स के अक्सर ऑप्शन्सल में बहुत बढ़िया मार्क्स होते हैं। इसलिए जहन में यह बात रखके निर्णय लें क आपको इसमें अच्छा करना है ही। इतनी जिम्मेदारियों के साथ यदि बुशरा इस परीक्षा में सफल हो सकती है तो कोई भी हो सकता है।