
लॉक डाउन के चलते एक ओर जहां कोरोना से जुड़ी खबरें हमारी परेशानी बढ़ा रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी सुखद खबरें भी है जो दिल को सुकून देती है। ऐसी ही एक खबर आपका अपना खबर हटके चैनल लेकर आया है। दरअसल लॉक डाउन की वजह से बहुत से लोगों को प्रयाप्त भोजन नहीं मिल रहा है। ऐसे में कोरोना से लड़ाई के महासंग्राम में गुड़गांव के सिलोखरा में स्थित ‘लोटस पेटल फाउंडेशन’ के ‘सामुदायिक भोजन कार्यक्रम’ की अहम भूमिका रही है। यह संस्था पिछले कई हफ्तों से 2000 से ज़्यादा दैनिक मज़दूरों तक अपनी रसोई में तैयार भोजन पहुंचा रही है। जिसमें कभी छोले -पूरी, कभी चावल- चने, कभी चावल – राजमा, कभी दाल – रोटी तो कभी रोटी के साथ सब्जी होती है। इस कार्यक्रम में संस्था के कुछ सदस्यों के साथ उन दीदियों का बड़ा ही योगदान है, जो लोटस पेटल फाउंडेशन के विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन नाश्ते और भोजन की व्यवस्था करती हैं। आपको बता दें कि लोटस पेटल फाउंडेशन न केवल पिछड़े वर्ग के लिए निशुल्क और उत्तम शिक्षा प्रदान करता है बल्कि अपने विद्यार्थियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा, भोजन तथा पुस्तकें इत्यादि उपलब्ध करता है । उनके समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए न केवल भारत से ही बल्कि विदेशों से भी सहयोग मिलता रहा है। इस विकट परिस्थिति में भी यह संस्था अपने विद्यार्थियों के लिए जूम तथा यूट्यूब द्वारा कक्षा उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य कर रही है।