
- ब्रिटेन ने कोरोना का कारण जारी लॉक डाउन को 3 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है। इस संक्रमण से ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 14 हज़ार को पार कर चुका है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस जानलेवा संक्रमण से संक्रमित हो चुके है।
कोविड-19 से जूझ रहे ब्रिटेन ने गुरुवार को जारी लॉक डाउन की सीमा अवधि को और 3 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है। कोरोना से बीमार चल रहे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह कार्य भार संभाल रहे डॉमनिक रॉब ने इसकी घोषणा करते हुए इस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देश वासियों को घरों में रहने को कहा। साथ ही डॉमनिक ने कहा कि इस लड़ाई में हम बहुत दूर आ गए है, हमने बहुत से अपने चाहने वालों को खोया, हम पहले ही बहुत सी कुर्बानिया दे चुके है। गुरुवार को इमेरजेन्सी मीटीग कर डॉमनिक ने कहा कि हालात को देखते हुए लॉकडाउन को तीन हफ्तों के लिए बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि अब हम किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं ले सकते। खुद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस जानलेवा संक्रमण से संक्रमित हो गए थे। तीन दिन आईसीयू में रहने के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ है। गौरतलब है कि अमेरिका, फ्रांस, स्पेन इटली के बाद ब्रिटेन में कोरोना के कारण सबसे ज़्यादा मौते हुई है। ब्रिटेन में मौत का आंकड़ा 14 हज़ार को पार कर चुका है। जबकि दुनिया भार में फैली इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख के पार पंहुच चुकी है जबकि 1 लाख 38 हज़ार लोग अपनी जान गंवा बैठे है।
WATCH LIVE: #coronavirus press conference (16 April 2020)
Speakers:
? @DominicRaab, Foreign Secretary
? Sir Patrick Vallance, @uksciencechief
? Prof Chris Whitty, @CMO_England https://t.co/u5GGkUTsZS— UK Prime Minister (@10DowningStreet) April 16, 2020