
कोरोना वायरस के खतरे के बीच मेघालय से एक राहत की खबर आई है। मेघालय प्रदेश के 10 को ग्रीन ज़ोन घोषित कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने राज्य के 11 जिलों में से 10 को ‘ग्रीन जोन’ घोषित कर दिया है। यहां राज्य के अंदर आवागमन की अनुमति दे दी गई है। शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इन जिलों में कोविड-19 का कोई भी मामला सामने नहीं आने के कारण यह फैसला लिया गया है। कोरोना वायरस के सभी 12 मामले और एक मौत राज्य की राजधानी के हैं जो पूर्वी खासी पर्वत जिले में आती है। राजनीतिक विभाग के सचिव सिरिल वी डी डेंग्दोह ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा, ” पूर्वी खासी पर्वत जिले को छोड़कर राज्य के सभी 10 जिले ग्रीन जोन में हैं, क्योंकि उनमें कोविड-19 का कोई भी मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। ग्रीन जोन के सभी उपायुक्त अंतर जिला आवाजाही की इजाजत दे सकते हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के 10,200 से अधिक लोगों की पहचान की है, जिसमें अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में लगभग 2,500 शामिल हैं।
Inter-District Movement of Persons in Green Zone. pic.twitter.com/fH6ZenZ6Mi
— CMO Meghalaya (@CMO_Meghalaya) April 29, 2020