दुनिया
Breaking News
ब्राजील में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड मामले
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 7,218 मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से अब तक ब्राजील में 5,901 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 35 हज़ार से ज्यादा मरीज़ ठीक हो चुके हैं।

- ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 7,218 मामले सामने आए
- कोरोना संक्रमण से अब तक ब्राजील में 5,901 लोगों की मौत
दुनिया भर में जारी कोरोना संकट का असर अब ब्राज़ील में भी घातक रुप ले रहा है। ब्राजील में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 7,218 मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों में कोरोना संक्रमण के मामलों में 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के कुल अब 85,380 हो गए है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 435 और मरीजों की मौत हो गई है, इस तरह वहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,901 हो गई है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का प्रतिशत 6.9 फीसदी है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि अब तक 35 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके है।