कोरोना अपडेट: सहारनपुर के लिए राहत की ख़बर
57 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से जनपद प्रसाशन ने ली राहत की सांस
उत्तर प्रदेश के ज़िला सहारनपुर में कोरोना संदिग्धों में से 57 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रसाशन ने राहत की सांस ली है। हांलाकि अभी 90 से अधिक लोगो की रिपोर्ट आना बाकी है। डीएम सहारनपुर अखिलेश सिंह ने मीडिया से संबोधन में बताया कि 90 लोगो की रिपोर्ट आज रात या कल सुबह तक प्राप्त हो जाएगी। वही डीएम ने बताया कि सहारनपुर में अभी तक एक ही कोरोना पॉजिटव केस मिला है जो कि फतेहपुर में भर्ती है और उसकि हालत में अभी सुधार है कोरोना पॉजिटिव की दूसरी रिपोर्ट भेज दी गयी है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। गौरलतब है कि जनपद में पहला पॉज़िटव मामला दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से सहारनपुर में जमात में आये असम के निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई थी । कोरोना पोड़ित ये बुज़र्ग 12 मार्च को सहारनपुर आया था और इलाके के गांव की एक मस्जिद में रह रहा था । जमातियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के दौरान उक्त बुजुर्ग को पुलिस ने पकड़कर आइसोलेट किया था और उसके सैंपल लेकर मेरठ भेजे थे और जांच रिपोर्ट आने के बाद बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई थी।