कोरोना काल में दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर, केजरीवाल ने लगाई मुहर
कोरोना से बेहाल दिल्ली वालों के लिए एक राहत की खबर आई है। कोरोना के लिए किए जा रहे जिस टेस्ट को लिए पहले 4500 रुपये देने पड़ रहे थे। उसी टेस्ट के लिए अब दिल्ली वालों के महज़ 2400 रपये देने होगें। केजरीवाल सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद दिल्ली में अब नई कीमत लागु कर दी गई है।

दिल्ली वालों के लिए कोरोना टेस्ट की कीमत हुई आधी
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार के आदेशों के बाद आधी कीमत पर यानिकि केवल 2400 रूपये में लोग टेस्ट करवा संकेंगे। सरकारी अस्पतालों में तो जांच वैसे ही मुफ़्त रहेगी और प्राइवेट अस्पताल और लैब में भी कम पैसों में काम हो जायेगा। ICMR के एंटीजन टेस्टिंग किट को मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के कॉन्टैनमेंट जोन में यह लागू किया जा रहा है।
अब 169 केंद्रों पर इस तरीके से कोरोना जांच शुरू होगी। जिन लोगों में भी कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे या किसी संदिग्ध के कांटेक्ट में आने के बाद जांच होगी। इसके अलावा जहां दो दिनों में टेस्ट के नतीजे आते थे, अब केवल आधे घंटे में टेस्ट का रिजल्ट आएगा। इस रैपिड टेस्टिंग को फ़िलहाल केवल कंटेंनमेन्ट जोन, कोविड अस्पताल या क्वारंटाइन सेंटर में करने की अनुमति ICMR ने दी है।
क्या है ये नई तकनीक?
बता दें, की इसमें संक्रमित व्यक्ति की नाक के दोनों तरफ़ से फ्लूइड सैम्पल लिया जाता है। फिर उसके बाद एक मोबाइल बैन के अंदर बनी छोटी से लैबोरेटरी में टेस्ट किया जाता है। अगर टेस्टिंग स्ट्रिप में एक लाइन आये तो मतलब टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव होता है। लेकिन इसे पूरी तरह से कन्फर्म करने के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होता है। अगर इसमें दो लकीर दिखाई देती है तो उसे पुख्ता तौर पर पॉजिटिव माना जाता है और अगर कोई लाईन नहीं आती तो इसका मतलब टेस्ट का कोई नतीजा नहीं माना जाता। गौरतलब है कि इस टेस्ट को साउथ कोरिया की मानेसर स्थित्त कंपनी ने तैयार किया है।
ट्रेंड कर रही इन खबरों को भी पढ़े
- जानिए सुशांत की आत्महत्या थी या प्लान मर्डर
- कोरोना के चलते छोटे पड़ रहे हैं दिल्ली के कब्रिस्तान
- बाबा रामदेव की पतंजलि ने ढूंढ निकाला कोरोना का इलाज
- भारतीयों की मदद के लिए सऊदी शेख की दरयादिली की दुनिया हुई क़ायल
- IIT रुड़की के इस शानदार प्रयोग से रुकेगी कोरोना की रफ्तार
- जुलाई अंत तक भारत में हो सकते है 25 लाख कोरोना मामले
- पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी लापता
दिल्ली सरकार ने इसपर कहा की दिल्ली में 242 कंटेनमेंट जोन हैं। अब सभी कंटेंनमेंट जोन में एंटीजन टेस्टिंग किट से कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। जिसके लिए आसपास कंटेनमेंट जोन के टेस्ट सेंटर बनाए जा रहे हैं। दिल्ली के इन कंटेनमेंट जोन में लोगों की आबादी 2,30,466 है। अब इन सभी इलाकों में सर्वे शुरू हो चुका है।जिसमें हर घर जाकर स्क्रीनिंग की जायेगी।
गौरतलब है 14 जून को मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के हालात को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया था। गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार 20 जून से दिल्ली में प्रतिदिन करीब 18 हजार कोरोना टेस्ट कराने की योजना है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 47 हजार पार हो चुके हैं और 1902 मौतें हुई हैं।
अदिति शर्मा