दुनिया
Breaking News
पाकिस्तान में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, पुलिसकर्मी भी चपेट में
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है। ऐसे में पड़ोसी देश पाकि स्तान में भी इसका संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। पाक पुलिस के सैकड़ों सदस्य भी इसकी चपेट में आ चुके है।

- पाकिस्तान में पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना का कहर
- पाकिस्तान में अब तक 119 पुलिस वाले हुए संक्रमित
- पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 27,474 हुई
पाकिस्तान ने कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के बावजूद शनिवार को लॉतडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान के अलग–अलग प्रांतों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धी होती जा रही है। पाकिस्तान के कुल 119 पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वे सभी अस्पताल में भर्ती है और अपना इलाज करा रहे हैं।
बीते लगभग 10 दिनों में पाकिस्तान में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा दोगुना हो चुका है। शुक्रवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 1,764 नए केस सामने आए हैं। इस तरह से पाकिस्तान में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 27,474 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 618 हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी पाकिस्तान में लॉकडाउन में ढ़ील दी जा रही है।