दक्षिण कोरिया में फिर से लौट रहा है कोरोना का संक्रमण
कोरोना वायरस से उबरने के बाद दक्षिण कोरिया में एक फिर से कोरोना के संक्रमण के लौटने का खतरा मंडरा रहा है। साउथ कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आने के बाद खतरा बढ़ गया है।

- दक्षिण कोरिया: सियोल में नाइटक्लब और बार पर लगा प्रतिबंध
- दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने महामारी के फिर से लौटने की चेतावनी दी
दक्षिण कोरिया में अब कोरोना वायरस के दूसरे चरण के संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं। सभी मामले क्लब जाने वालों से जुड़े हैं। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा जारी आंकड़ों में कोरोना से 256 मौतों के साथ अब तक 10,874 मामले सामने आने की सूचना दी। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (KCDC) के मुताबिक इटवावन में मौजूद कई क्लबों में कम से कम 54 मामलों की पहचान की गई है।
हालाँकि अबतक 9,610 मरीज ठीक भी हुए है। वायरस के फिर से लौटने के डर से दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल ने सभी क्लबों और बार को बंद करने का आदेश दिया है। दक्षिण कोरिया मे मौजूद ऐसे क्लब कोरियाई और विदेशियों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसिलिए प्रशासन ने कोरोनावायरस के प्रकोप को ख़तम करने के लिए ऐसे मनोरंजन पर तत्काल रोक लगाने के निर्णय लिया। KCDC ने कहा कि प्रशासन लगभग 1,900 लोगों को ट्रैक कर रहे हैं, जिन्होंने ऐसे क्लबों का दौरा किया है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने साल के अंत में महामारी के लौटने की चेतावनी दी है इसलिए राष्ट्रपति ने नागरिकों से बेपरवाह नहीं होने की अपील की है। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से डरने की आवश्योकता नहीं है। इससे पहले, दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामले घट रहे थे, जिसके बाद अधिकारियों ने सोशल दिस्तेंसिंग संबंधी नियमों में कुछ राहतें दे दी थी।