90 के दशक की इस एक्ट्रेस ने दिल्ली पहुंचाए ऑक्सीजन सिलिंडर्स
90 के दशक में हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन कोरोना काल में लोगों की ऑक्सीजन सिलिंडर्स पहुंचाकर मदद कर रही हैं। अब उन्होंने दिल्ली मदद भेजी है, इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी।

कोरोना महामारी ने देश में हाहाकार मचा रखा है। पिछले कुछ दिनों से औसतन 4 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में फ़िलहाल कोरोना मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है। बीते दिनों कई मरीजों ने ऑक्सिजन की कमी के चलते अपनी जान भी गंवा दी है। केंद्र सरकार अब दिल्ली में ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है लेकिन कमी अभी भी है।
तो इसी बीच कई फ़िल्म सितारे और गुरूद्वारे दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए आगे आ रहे हैं। अब एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस लिस्ट में शामिल हो गयी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फ़ोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। कैप्शन में लिखा- “दिल्ली की ओर जाती टीम। समंदर में एक बूंद पर फिर भी उम्मीद है ये कुछ लोगों की मदद जरूर करेगा।” पोस्ट में रवीना ने अपनी टीम @rudrafoundation का नाम टैग किया।
View this post on Instagram
फैंस बोले- रियल लाइफ हीरोइन
फैंस रवीना टंडन के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- एक्ट्रेस बस पर्दे पर तो हजार मिल जाएंगी, मगर रियल लाइफ हीरोइन तो रवीना टंडन जी आप हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- हर छोटी मदद काम आती है, बहुत ही शानदार काम। बता दें इससे पहले भी एक्ट्रेस ने ऑक्सीजन सिलिंडर्स के साथ अपनी पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल्ली ऑक्सीजन मदद पहुंचाने की सूचना दी थी।
ये बॉलीवुड स्टार्स कर रहे हैं मदद
रवीना टंडन ही नहीं बल्कि कई फ़िल्मी सितारे कोरोना काल में मरीजों की मदद में लगे हैं। सोनू सूद फाउंडेशन से लेकर अक्षय कुमार की फाउंडेशन ऑक्सीजन सिलिंडर्स का इंतेजाम कर रहे हैं। कुछ स्टार्स ने हेल्पलाइन नम्बर शेयर किए हैं तो कुछ प्लाज्मा की व्यवस्था भी कर रहे हैं। एक्टर सलमान खान ने 40,000 फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स के बैंक खातों में 1500 रुपए की मदद और एक महीने का राशन देने का एलान किया है।
– अदिति शर्मा