दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ के पार
चीन के वुहान शहर से शुरु हो कर दुनिया भर में महामारी बनकर फैले कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ पार कर चुकी है। जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 5 लाख पहुंच गया है।

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है। तमाम उपायों के बाद भी विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1करोड़ के पार जा चुका है। साथ ही दुनिया भर में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 5 लाख से ऊपर चली गई है। इस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 लाख 5 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि 1 लाख 25 हज़ार से ज्यादा लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है।
अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार
अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 44 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। फ्लोरिडा, एरिजोना समेत कई प्रांतों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर लॉकडाउन जैसे नियमों को दोबारा लागू किया जा रहा है।
अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ‘जो बाइडन’ के इस बयान की भारत में हो रही है आलोचना
फ्लोरिडा में ही पिछले 24 घंटों में 9,500 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। व्हाइट हाउस में कोरोनवायरस टास्क फोर्स की प्रेस वार्ता में डॉ. फौसी ने कहा कि वर्तमान में अधिक संक्रमित राज्यों की स्थिति इसलिए ऐसी है क्योंकि इन्होंने प्रतिबंधों को खोलने में ज्यादा जल्दी कर दी थी और स्वयं लोग बताए गए मार्गदर्शन का पालन नहीं कर रहे थे।
ब्राजील में 13 लाख से अधिक लोग संक्रमित
ब्राजील में भी इस महामारी के कारण स्थिति काफी खराब बनी हुई है।ब्राज़ील में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 13 लाख 13 हजार से अधिक हो चुकी है। इसके साथ ही ब्राज़ील में अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 57 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में देश में 38 हजार से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना से हो रही मौतों से बदहाल है इस देश के कब्रिस्तान
वहीं ब्राज़ील सरकार ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्राज़ेनेका के साथ एक कोरोनोवायरस वैक्सीन का उत्पादन करने की घोषणा की है जिसका परीक्षण चल रहा है। ब्राजील को इस समझौते से करीब 10 करोड़ दवा के टीके प्राप्त होंगे जो कि उसे दिसंबर और अगले वर्ष जनवरी तक मिलने की संभावना है।
रूस में 6.26 लाख से अधिक संक्रमण के मामले
रूस भी इस बीमारी से सबसे ज्यादा ग्रसित होने वाले देशों में से है। रूस में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6 लाख 26 हजार से अधिक है। वहीं, 8 हजार 958 लोग इस महामारी का शिकार हो चुके हैं। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण मॉस्को और सेंट. पीटर्सबर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।