दुनिया में कैसे आतंक मचा रहा है कोरोना
कोविड़-19 की ये महामारी दुनिया भर में अपना कहर बरपा रही है। इसका सबसे ज्यादा युरोपिन देशों व अमेरिका में देखने को मिल रहा है। इस संक्रमण के कारण दुनिया भर में 2,703,615 लोग संक्रमित है जबकि 190,490 लोगों की मौत हो चुकी है।

- दुनिया भर में कोरोना से 2,703,615 लोग संक्रमित
- दुनिया भर में कोरोना से 190,490 लोगों की मौत
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,703,615 हो गई है। जबकि 190,490 लोग इस बिमारी से मर जा चुके हैं। वहीं यूरोप में इटली के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा पीड़ित स्पेन में अब मौत की दर में कमी दिखने लगी है। स्पेन में गुरुवार को 440 लोगों की मौत हो गई जिसके साथ मृतकों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच गई। स्पेन में 4,600 नए मामले आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 213,024 के करीब हैं।
- फ्रांस में कोरोना से 516 और लोगों की मौत
फ्रांस में 544 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिसके साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 21,889 हो गया है। बीते 24 घंटों में 1,827 नए मामले सामने आए। जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 159,460 तक पहुंच गई है।
- अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3176 लोगों की मौत
कोरोना की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3176 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही यहां पर मरने वालों की संख्या 49,804 के करीब पहुंच गई है वही इस महामारी से 867,459 लोग़ संक्रमित है।
- इटली में कोरोना से 25,549 लोगों की मौत
यूरोप में महामारी से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। इटली में 25 हजार से ज्यादा पीडि़तों की जान जा चुकी है। इटली में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों के दौरान 464 लोगों की मौत हो गई है़ .इससे देश में कोरोना से मरने वालो की संख्या 25,549 के करीब पहुंच गई है़ .वही इटली मै कोरोना के 2646 नए मामले सामने आए है़ .जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 189,973 हो गई है़ .इटली में कोरोना से 57576 लोग़ ठीक हुए है।
- ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 407 लोगों की मौत
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 407 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़ा यहां पर अब तक का एक दिन में सर्वाधिक है। इसके साथ ही ब्राजील में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3313 हो गई है। और कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 49,492 के करीब पहुंच गई है।
- पेरू में कोरोना के मामले 20,000 के पार
पेरू में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से बढोत्तरी हुई है। देश में कोरोना के मामलों की संख्या पिछ्ले नौ दिनों में दोगुना होकर 20,000 के पार कर गई। इस महामारी के संकट से लाखों लोग बेरोजगार हो गए है वहीं पेरू के अस्पताल कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए हर कठिन परिस्थिति में काम कर रहे है। राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने इस खतरनाक महामारी से मुकाबला करने के लिए देश में पहले से ही क्वारंटीन अवधी को 26 अप्रैल से 10 मई तक बढ़ा दिया था। पेरु में अब तक 20,914 मामले सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से देश में अब तक 572 लोगों की मौत हो गई है।
- न्यूजीलैंड में तीन नए मामले, दो की मौत
न्यूजीलैंड में गुरुवार को कोरोना वायरस के सिर्फ तीन नए मामले सामने आए, जबकि दो और लोगों की मौत हो गई। देश में नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है, जो एक अच्छा संकेत है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,451 तक पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। न्यूजीलैंड में पिछले एक महीने से सख्त लॉकडाउन लागू है।
- नेपाल में कोरोना मामलों की संख्या 48 हुई
वहीं नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है। इसके मद्देनजर नेपाल सरकार ने अलर्ट जारी किया है। नेपाल में गुरुवार को दो मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 48 पहुंच गई है।