राज्‍यों से

दायित्व फाउंडेशन में आर्थिक तौर से कमजोर छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग

देहरादून के जिम्मेदार लोगों ने समाज के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिए एक बड़ी पहल की है।

देहरादून में दायित्व फाउंडेशन की शुरुआत की गयी है जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग देगी । टर्नर रोड स्थित इस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन मुख्य अथिति प्रयाग आईएएस अकादमी के निदेशक आरए खान ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में मेहनत एवं एकाग्रता से ही सफलता मिल सकती है और फोकस रखकर युवाओं को तैयारी करनी चाहिए।

समाज के विकास के लिए तालीम जरूरी – काजी

कोचिंग सेंटर के कार्यक्रम का उद्धाटन कर रहे शहर के काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि तालीम का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि तालीम हासिल किए बिना कोई समाज का विकास नहीं कर सकता और आज के समय में सफलता हासिल करने के लिए तकनीकी और आधुनिक शिक्षा समय की मांग है। उन्होंने आगे कहा कि तालीम एक उजाला है जो समाज के हर अंधकार को दूर करता है और मानवीय मूल्यों को उजागर करता है।

dayitva-foundation-to-provide-free-coaching-to-underprivileged-and-financially-weak-students-in-dehradun-for-competitive-exams

दायित्व फाउंडेशन- अच्छी शुरूआत है

दायित्व फाउंडेशन की नींव रखने वाले मोहम्मद फरमान इक़बाल ने बताया कि आर्थिक पक्ष से कमजोर बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी के लिए कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गयी है। वहीं चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी अयाज अहमद ने कहा कि यह बेहतरीन शुरुआत है और अपने दायित्व को समझते हुए, हमें देश हित में जो हो सके करना चाहिए।

dayitva-foundation-to-provide-free-coaching-to-underprivileged-and-financially-weak-students-in-dehradun-for-competitive-exams

करियर गाइडेंस भी दी जायेगी

मोहम्मद शाहनजर कि इस सेंटर में युवाओं को करियर गाइडेंस भी दी जायेगी। विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञों को बुलाकर युवाओं को यह ट्रेनिंग दी जायेगी। बता दें फ़िलहाल पुलिस, ग्रुप सी, और समूह ग परीक्षाओं की तैयारी मुफ़्त में कराई जाएगी। वहीं पूर्व राज्यमंत्री गुलजार अहमद ने कहा कि यह दौर तकनीकी शिक्षा, आधुनिक विज्ञान और कम्पटीशन का है। साथ ही कहा कि समाज के पिछड़े और आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग को कम्पटीशन में शामिल करने और एग्जाम में प्रतिभाग कराने के लिए जागरूक करना होगा।

dayitva-foundation-to-provide-free-coaching-to-underprivileged-and-financially-weak-students-in-dehradun-for-competitive-exams

कार्यक्रम में रेडक्रोस सोसाइटी के महासचिव डॉ. एम एस अंसारी, ईई मोहम्मद युसूफ, हाजी युसूफ, पुलिस इंस्पेक्टर नदीम अतहर, नफिसुल हसन, एमएम खान आदि ने भी अपने विचार सांझा किए। साथ ही इस दौरान मास्टर अब्दुल सत्तार, इम्तियाज अहमद, मुदस्सिर अहमद , मास्टर मुस्तकीम, जल निगम से इमरान अहमद, अनस अहमद व सुहेल युसूफ आदि मौजूद रहे

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: