दिल्ली-गुरुग्राम सीमा हुई सील, कर्फ्यू पास से होगी एंट्री
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम सीमा को सील कर दिया गया है। अब वही लोग इस सीमा को पार कर पाएंगे जिनके पास कर्फ्यु के पास है।

- गुरुग्राम से सटी दिल्ली की सीमा सील
- शुक्रवार 10 बजे से लोगों के आवाजाही पर लगी रोक
- आवश्यक वस्तुओं के वाहन, कर्फ्यू पास धारक लोग आ–जा सकेंगे
हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली से सटी सीमा को सील कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह 10 बजे से दिल्ली की ओर से लोगों के आवाजाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए सीमा सील के दौरान आवश्यक वस्तुओं के वाहनों के आवाजाही को छूट दे रखी है। इसके अलावा जिनके पास राज्य सरकार द्वारा जारी कर्फ्यू पास हैं, वे लोग ही आवाजाही कर सकते है। आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में जिन लोगों को छूट दी गई है, वे लोग सीमा के पार आवाजाही कर सकते हैं, इसके अलावा बहुत जरुरी पड़ने पर जिलाधिकारी कार्यालय से आने–जाने की अनुमति ली जा सकती है। सीमा पर प्रवेश करते समय थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही जिला प्रशासन ने सीमा पर वाहनों की जांच के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है।