दिल्ली-नोएडा सीमा पूरी तरह सील, कैसे मिलेगी अब एंट्री
कोरोना वायरस के खतरें की रोक थाम के लिए दिल्ली-नोएडा सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती तौर पर दिल्ली–नोएडा सीमा को पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय ज़िले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई सिफारिश के बाद लिया गया है। ज़िले में COVID-19 संक्रमण के नए मामलों और दिल्ली–नोएडा के बीच जारी भारी यातायात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सीमाओं को सील करने की सिफारिश की थी। हालांकि कोरोना संबंधित सेवाओं से सीधे तौर पर जुड़े सरकारी अधिकारियों को आवागमन की छूट दी गई है। लेकिन उनके पास अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी वैध पास होना चाहिए। इसके अलावा परिवहन वाहनों, एम्बुलेंस सेवाओं और नोएडा स्थित अस्पतालों में सेवारत विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। गृह मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार के उप सचिव से ऊपर के अधिकारियों को जारी पहचान पत्र धारकों और गौतम बुद्ध नगर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त या जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी वैध पास धारी मीडियाकर्मियों को भी आवागमन की अनुमति दी जाएगी। नोएडा में काम करने वाले मीडियाकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, आईडी कार्ड स्वीकार करने की पुरानी प्रणाली सिर्फ आज तक के लिए मान्य है। यह छूट केवल मीडिया कर्मियों के लिए है।
Dear residents,
As per the medical department advice, in the larger public interest, as a preventive measure to fight Covid 19, we are closing Delhi-GB nagar/Noida border completely, with following specified exceptions. You are kindly requested to cooperate. StayHome StaySafe? pic.twitter.com/es4ap51XVW— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 21, 2020