राज्‍यों से
Breaking News

पुलिस की चार्जशीट में दिल्ली दंगों पर चौकाने वाला खुलासा, पुलिस का बड़ी साजिश की तरफ इशारा

फरवरी में उत्तरी पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण राजधानी लगभग 40 वर्षों के बाद आग में जली थी। ऐसे भयानक हिंदू मुस्लिम दंगे हुए जिनमें कई बेगुनाह लोगों की जान चली गई। अब दिल्ली पुलिस की एक नई चार्जशीट में सामने आया है कि कुछ हिंदुओं ने whatsapp ग्रुप पर दंगे भड़काने और मुस्लिम पर अटैक करने की साजिश की थी।

WhatsApp परकट्टर हिंदुत्व एकताग्रुप बनाकर रची दगों की साजिश

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के हिसाब से फरवरी 25 यानि कि दंगों के दूसरे दिन कुछ हिंदू लड़कों ने एक whatsapp ग्रुप बनायाकट्टर हिंदुत्व एकताके नाम से जिसमें दंगों को ओर भड़काने की प्लानिंग की गई थी। इसमें मुस्लिमों पर अटैक और उनकी डेड बॉडी को नालों में डंप करने की बात भी कही गयी थी। 

पुलिस ने बताया कि यह चार्जशीट एफआईआर नंबर 102/20 से संबंधित है, जो की गोकुलपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई थी। यह हमजा की हत्या के मामले में दर्ज की गयी थी, हमजा उन नौ मुसलमानों में से था जिनकी डेड बॉडी को भागीरथी नाले से बरामद किया गया था। इन मुस्लिम पुरुषों के संबधं में यह एफआईआर दर्ज हुई थी।

Delhi riots charge sheet: Hindus incited on WhatsApp group to attack Muslims

आपको बता दें, पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है जो इस whatsapp ग्रुप के मेम्बर थे और नफ़रत फैला रहे थे। जिनके नाम हैंलोकेश सोलंकी, पंकज शर्मा, सुमित चौधरी, अंकित चौधरी, प्रिंस, जतिन शर्मा, ऋषभ चौधरी, विवेक पंचाल और हिमांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया। ये सभी फिलहाल जेल में हैं।

पुलिस की चार्जशीट में यह भी सामने आया है कि शुरू में इस ग्रुप में 125 सदस्य थे और दंगाइयों को इकठ्ठा किया गया। चौकाने वाली बात यह है कि चार्जशीट के मुताबिक 26 फरवरी की रात को 11:39 बजेसोलंकीने मैसेज किया कि वो और उसकी टीमगंगा विहारसे हथियार और गोला बारूद लेकर पहुँच रही है।

इतना ही नहीं चार्जशीट में एक दूसरे मैसेज का भी उल्लेख है जिसमें रात 11:44 बजे सोलंकी मैसेज में लिखता है कि उसने और उसकी टीम ने दो मुसलमानों को मार के उनके शवों को नाले में फेक दिया है। आगे इस चार्जशीट में यह भी लिखा गया है कि कैसे इस समूह ने नौ मुस्लिमों को मारा और बाकि मुसलमानों के साथ बतमीजी की।

नाम, धर्म से मुस्लमान का पता कर दिया हत्या को अंजाम

Delhi riots charge sheet: Hindus incited on WhatsApp group to attack Muslims
फोटो- सोशल मीडिया

पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक इस ग्रुप का तौर तरीका था लोगों की नाम, पता और पहचान पूछकर धर्म का पता लगाना औरजय श्री रामकहने के लिए मजबूर करना। जिनकी आईडी में मुस्लिम नाम होता और नारा लगाने से इनकार करते उनपर ये लोग हमला कर देते।इस मामले की कोर्ट में पेशी होनी अभी बाकि है। गौरतलब है कि उत्तरी पूर्वी दिल्ली के इन दंगों में कम से कम 59 लोगों की मौत हुई और 400 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

चार्जशीट में पुलिस ने आरोप लगाया है कि दंगों की योजना स्टूडेंट एक्टिविस्ट, लोकल नेताओं और नागरिकता कानून विरोध में शामिल कुछ कार्यकर्ताओं ने बनाई थी। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने दंगों के सिलसिले में 111 चार्जशीट दर्ज की है जिसमें 650 लोगों के नाम सामने आये हैं।

अदिति शर्मा
Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: