मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाली Dr Lalchandani पर हुई ये कार्रवाई
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के लिए अपनी Hate Speech के कारण सुर्खियों में रहने वाली कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल Dr Aarti Lalchandani के खिलाफ एक्शन लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनको ट्रांसफर लखनऊ कर दिया है।

सोशल मीडिया पर अपने नफरत भरे बयान से चर्चा में आई
डॉक्टर आरती लालचंदानी, ये नाम और इनका चेहरा आप बख़ूबी जानते और पहचानते होंगे। ये वही कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल है जिन्होंने एक वायरल वीडियो में तबलीग़ जमात और मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगला था। अपने उस वायरल वीडियो में डॉक्टर आरती ने तबलीग़ जमात की तुलना अतांकवादियों से की थी। साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ये कह कर आलोचना की थी कि तबलीग़ के लोगों को हॉस्पिटल के बजाए जंगल भेज देना चाहिए। वहीं उनका कहना था कि कोरोना हुए मुसलमानों का इलाज भी नहीं किया जाना चाहिए।
ट्रेंड कर रही इन खबरों को भी पढ़े
- भारतीयों की मदद के लिए सऊदी शेख की दरयादिली की दुनिया हुई क़ायल
- IIT रुड़की के इस शानदार प्रयोग से रुकेगी कोरोना की रफ्तार
- जुलाई अंत तक भारत में हो सकते है 25 लाख कोरोना मामले
- कोरोना से सऊदी में हालात हुए बेकाबु, लेना पड़ा ये फैसला
-
लॉक डाउन के चलते सरकार ने आपके वाहनों के संबध में लिया ये महत्तवपूर्ण फैसलाइस रिसर्च के हिसाब से भारत में फिर हो सकता है लॉक डाउन
प्रदेश सरकार ने उनका तबादला लखनऊ किया
वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर आरती Dr Aarti Lalchandani की खूब आलोचना हुई थी। हालांकि बाद में उन्होंने एक अन्य वीडियो के माध्यम से माफ़ी भी मांगी थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर आरती का ट्रान्सफर झांसी मेडिकल कॉलेज किया था, लेकिन उन्होंने वहां ज्वाइन करने से मना कर दिया था। अब डॉक्टर आरती लखनऊ स्थित स्वास्थ्य महानिदेशक ऑफिस के साथ अटैच की गई है।
इन मोहतरमा को आप बख़ूबी जानते होंगे, ये कानपुर की वही डॉक्टर हैं जिनका मुसलमानो के प्रति नफ़रत और ज़हर से लबालब वीडियो…
KhabarHatke.com द्वारा इस दिन पोस्ट की गई मंगलवार, 2 जून 2020