दुनिया
Breaking News

‘अर्थ डे’ क्यों मनाती है पूरी दुनिया

कोरोनावायरस महामारी के बीच आज पूरी दुनियापृथ्वी दिवसमना रही है। इस बार दुनिया 50वां पृथ्वी दिवस मना रही है। पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीवजंतुओं और पेड़पौधों को बचाने तथा दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 22 अप्रैल के दिनपृथ्वी दिवसयानि अर्थ डेमनाने की शुरूआत की गई थी। 1970 में शुरू की गई इस परंपरा को 192 देशों ने खुली बांहों से अपनाया और आज लगभग पूरी दुनिया में प्रति वर्ष पृथ्वी दिवस के मौके पर धरा की धानी चुनर को बनाए रखने और हर तरह के जीवजंतुओं को पृथ्वी पर उनके हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लिया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पृथ्वी दिवस पर ट्वीट संदेश में कहा कि हम सभी देखभाल और  प्रचुर करुणा के लिए अपने ग्रह के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें। आइए हम धरती को और स्वच्छ, स्वस्थ और संपन्न बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लें। कोविड-19 को हराने के लिए सबसे आगे काम कर रहे लोगों को धन्यवाद दें।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने  भी पृथ्वी दिवस के मौके पर ट्वीट साझा करते हुए कहा कि, महात्मा गांधी ने कहा थापृथ्वी सभी मनुष्यों की जरुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है, लेकिन लालच पूरा करने के लिए नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन संभाषण के दौरान जीवन शैली के मुद्दे को लेकर आए। पृथ्वी दिवस पर हम सभी लालच छोड़ने और सतत जीवनशैली अपनाने का प्रण लें।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: