देश

क्या फेसबुक डरता है बजरंग दल से ? कंपनी की सुरक्षा के लिए इस संगठन के प्रति रखा नरम रुख- रिपोर्ट

द वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक की आंतरिक सुरक्षा टीम द्वारा चेतवानी के बाद भी बजरंग दल को बैन नहीं किया गया है।

राईट विंग ग्रुप बजरंग दल को फेसबुक की सुरक्षा टीम ने संभावित खतरे के रूप में टैग किया, जिसके बाद भी इसके ख़िलाफ़ फेसबुक ने एक्शन नहीं लिया है। यह जानकारी द वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट के अनुसार बजरंग दल ऐसा संगठन है जो अल्पसख्यकों पर हमले का समर्थन करता है।

और क्या लिखा है WSJ रिपोर्ट में?

रिपोर्ट का कहना है कि भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ संबंधों के कारण दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल के ख़िलाफ़ फेसबुक कार्यवाही करने से डरता है। इस अख़बार के अनुसार बजरंग दल पर अगर नकेल कसी गयी तो भारत की फेसबुक यूनिट में जॉब कर रहे कर्मचारियों और व्यवसायिक गतिविधियों को नुकसान हो सकता है।

WSJ रिपोर्ट ने FB को भाजपा के पक्ष में भी बताया था।

वाल स्ट्रीट जर्नल ने अगस्त में फेसबुक नीतियों में कथित पूर्वाग्रह होने की बात रिपोर्ट में लिखी थी। इसमें साफ साफ भाजपा के हित में फेसबुक को बताया गया था। रिपोर्ट में आगे फेसबुक की पूर्व एग्जीक्यूटिव अंखी दास का जिक्र भी किया गया था। पिछले दिनों दास ने मुस्लिम विरोधी टिपण्णी करने वाले नेता का पक्ष लिया था। हालांकि कुछ दिनों बाद फेसबुक ने नेता की टिपण्णी के चलते सोशल मीडिया साइट पर बैन कर दिया था। जिसके कुछ दिन बाद दास ने कंपनी छोड़ दी थी।

भारत फेसबुक का सबसे बड़ा बजार

फेसबुक के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने जर्नल के आर्टिकल के जवाब में कहा की हम बिना किसी पार्टी से जुड़े विश्व स्तर पर खतरनाक व्यक्तियों और संगठनों के ख़िआलफ अपनी नीतियों को लागू करते हैं।
गौरतलब है की भारत ने फेसबुक में कई अरब डॉलर निवेश किये हैं। भारत में फेसबुक के पांच ऑफिस हैं और कम्पनी भारत को यूजर्स की दृष्टि में सबसे बड़ा बजार मानती है। इसके आलावा फेसबुक ने कुछ दिनों पहले संसदीय समिति के समक्ष डाटा की सुरक्षा और पूर्वाग्रह के आरोपों में घिरने पर खुद का बचाव किया था।

दो और दलों को बैन करने की दी थी सलाह..

बता दें बजरंग दल ने एक वीडियो में चर्च पर हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था, जिसपर 2.5 लाख व्यूज आये। बजरंग दल के अलावा फेसबुक की सुरक्षा टीम ने अन्य दो राईट विंग समूह- सनातन संस्था और श्री राम सेना को बैन करने की भी सलाह दी थी।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: