राज्‍यों से
Breaking News

बॉलीवुड क्वीन कंगना पर शिव सेना का वार, उद्धव ठाकरे ने कही ये बड़ी बात

कंगना रनौत के बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए उनके बयान पर कई दिनों से राजनीति हो रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी आज कंगना रनौत पर तंज कसा और बोले कि कुछ लोग इस शहर के कृतज्ञ नहीं हैं।

शिव सेना बनी एंटी कंगना 

उद्धव ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग इस शहर में आके सब नाम कमाते हैं, लेकिन कभी आभार नहीं जताते। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में अपना करियर बनाते हैं, रोजगार कमाते हैं, उसके लिए थंकफुल नहीं होते। गौरतलब है कि कंगना द्वारा मुंबई की तुलना हाल ही POK से करने और मुंबई पुलिस पर टिपण्णी करने के बाद से बवाल मचा हुआ है। इसके अलावा शिव सेना के लोगों ने कंगना के पोस्टर जला कर उनके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी किया और उनकी तस्वीर को चप्पलों से पीटा।

MHA ने कंगना को दी Y+ सुरक्षा

शिव सेना नेता संजय रावत के कंगना के लिए अपशब्द कहने के बाद से ही, कंगना के विरुद्ध कुछ नेता और बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपनी बातें कह रहे हैं। इसके चलते कल हिमाचल प्रदेश ने कंगना को सुरक्षा देने की बात कही थी। आज केंद्र सरकार ने भी कंगना को Y सिक्योरिटी देने का फैसला किया। 

BMC के लोग पहुँचे कंगना के ऑफिस

कंगना के बेबाकी से अपनी वीडियो में महाराष्ट्र सरकार को उत्तर देने के बाद से ही, हर तरीके से उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है। इसी दिशा में आज BMC के लोग कंगना के मेहनत से बनाये ऑफिस में छापा मारने के लिए पहुंच गए। रनौत ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और वीडियो शेयर की जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे वो उनके लिए खास है। उन्होंने लिखा, लगता है अब सपने टूटने का वक्त आ गया है।

फडणवीस ने क्या कहा?

पूर्व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले की केंद्र का कंगना को Y प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला बिलकुल सही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई गलत कहता है, या गलत सोचता है तो हम आपत्ति कर सकते हैं। लेकिन यह राज्य सरकार और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की हिफाज़त करें। उन्होंने कानून के राज पर भी बात कही और लीगल एक्शन और संविधान शपथ पर जोर दिया। साथ ही कहा अगर सही दिशा में काम नहीं हुआ तो हम बनाना रिपब्लिक बन जायेंगे।

अदिति शर्मा

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: