हरयाणा: अब देश में मेट्रो स्टेशन पर भी होगा टीकाकरण, जुलाई से लगनी शुरू होगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को मेट्रो स्टेशन पर ही कोरोना का टीका मिलेगा।

कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र उपाय है तेजी से टीकाकरण। अब हरयाणा में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन को लेकर एक पहल की है जिसका कोई जवाब नही है। गुरुग्राम का स्वास्थ्य विभाग अब मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए टीका लगवाने की सुविधा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध करवाने जा र्ग है।
आपको बता दें हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य विभाग कॉरोनारोधी टिका केंद्र बनाएगा। अगले महीने यानिकि 1 जुलाई से इस मेट्रो स्टेशन पर कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू किया जाएगा। हर रोज 250 लोगों को टीका लगाया जाएगा। खास बात ये है कि पूरे देश में ऐसा पहली बार होगा जब किसी मेट्रो स्टेशन पर कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा।
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि डीएमआरसी के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद वैक्सीनेशन केंद्र बनाने की प्लानिंग को अंतिम रूप दे दिया गया है। साथ ही इस टीकाकरण केंद्र से उन मेट्रो कर्मचारियों को भी फायदा होगा जो ड्यूटी के कारण टीकाकरण नहीं करा पा रहे हैं। जब मेट्रो स्टेशन पर ही टीका लगेगा वो यात्री जो किसी भी कारण टीका नहीं ले पा रहे वो मेट्रो स्टेशन पर ही वैक्सीन लगवा पाएंगे।
बता दें कि हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर इस कोरोनानीधि टीकाकरण केंद्र पर रोजाना 250 लोगों को वैक्सीन लगेगी जिसमें से 200 लोगों को पहली डोज और 50 लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी। साथ ही यहां सभी को कोविशिल्ड वैक्सीन की ही खुराक दी जाएगी। जिन्हें भी कोरोना का टीका लगवाना है उन्हें अपना आधार नंबर और फोन नम्बर देना होगा।