दुनिया

कौन हैं समीरा फजीली जिन्हें बाइडन की इकोनॉमिक टीम में शामिल किया गया है? जानिए उनका भारत कनेक्शन

समीरा फजीली को जो बाइडन की इकनोमिक टीम में जगह दी गयी है। समीरा मूल रूप से कश्मीर की हैं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ काम किया था।

अमरीका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी टीम में एक और भारतीय मूल की महिला को शामिल किया है। समीरा फजीली, जिन्हें बाइडन की टीम में शामिल किया गया है वो मूल रूप से कश्मीरी हैं। समीरा फजीली इससे पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ काम कर चुकी हैं। उन्हें बराक ओबामा के बेहद नजदीकियों में शुमार किया जाता है।

समीरा रह चुकी हैं नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल का हिस्सा

गुरुवार को अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन की तरफ से यह घोषणा की गई कि अब उनकी इकोनॉमिक टीम का हिस्सा होंगी समीरा फजीली। फजीली तीन बच्चो की मां हैं और वो इससे पहले ‘डायरेक्टर ऑफ एंगेजमेंट फॉर कम्यूनिटी एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट’ की पोस्ट पर फेडरल बैंक ऑफ अटलांटा में कार्यरत थी। इसके पूर्व वो वाइट हाउस की नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में भी महत्वपूर्ण पोजीशन पर काम कर चुकी हैं।

Joe biden and Sameera Fazili

फजीली के करियर पर एक नज़र

फजीली की शिक्षा पर नज़र डालें तो, उन्होंने हार्वर्ड कॉलेज और येल लॉ स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। बता दें फजीली ने शुरुआत में येल लॉ स्कूल में क्लीनिकल लेक्चरर के रूप में की थी। साथ ही फजीली ट्रेज़री डिपार्टमेंट में पॉलिसी पर भी काम कर चुकी हैं। उनके अलावा कश्मीरी मूल की आशिया शाह को भी पहले बाइडन ने अपनी टीम में शामिल किया था। आपको बता दें उन्हें वाइट हाउस की डिजिटल स्ट्रेटेजी टीम में भी महत्वपूर्ण पद दिया गया है।

20 जनवरी को राष्ट्रपति बाइडन लेंगें शपथ

अमरीका चुनाव में जितने के बाद, जो बाइडन 20 जनवरी को अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेंगे। कुछ दिनों पहले डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा इसी बात पर काफी बवाल किया जा चुका है जिसकी पुरे विश्व में निंदा हुई है। ट्रम्प भी इसके कारण बड़ी मुश्किलों में घिर चुके हैं। हालाकिं बाद में ट्रम्प ने दो बार हिंसा करने वालों से शांति बनाने की अपील की थी।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: