
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में क़हर बरपा रहा है। फ्रांस में इस महामारी से अब तक कुल 21,373 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में फ्रांस दुनिया में चौथे नम्बर पर है। लेकिन इसके साथ ही एक अच्छी ख़बर भी है। यहां अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। आईसीयू में भर्ती मरीज़ों की संख्या में भी कमी आई है। इसके साथ ही बीते तीन दिन से यहां मृत्यु दर भी काफी हद तक स्थिर रही है। कोरोना से निपटने के लिए फ्रांस में 17 मार्च से ही लॉकडाउन चल रहा है। संक्रमण के नए मामलों में कमी को देखते हुए सरकार 11 मई से कुछ रियायतें दे सकती है। अब तक यहां संक्रमण के कुल पुष्ट या संभावित मामले 1 लाख 57 हज़ार के पार पहुंच गए हैं। जबकि 41 हज़ार से अधिक मरीज़ ठीक हो चुके हैं।