कोविड़-19: अमेरिका पर लगा चोरी का आरोप
जर्मनी और फ्रांस ने अमेरिका पर उनके लिए बनाए गए लाखों फेस मास्क और सुरक्षात्मक गीयर जब्त करने का आरोप लगाया है। दोनों देशों ने इसे 'आधुनिक चोरी' की संज्ञा दी है।

एक तरफ जहां दुनिया कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रही है, दूसरी ओर वहीं एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल ब्रिटेन के एक अखबार के अनुसार जर्मनी ने अमेरिका पर कोरोना के बचाव संबधी सामग्री की चोरी का इलज़ाम लगाया है। जर्मनी के अनुसार थाइलैंड में एक विमान से दूसरे विमान में स्थानांतरित करने के दौरान दो लाख एन95 मास्क को अमेरिका भेज दिया गया। जर्मनी के गृह मंत्री एंड्रियास गिजेल ने कहा, वैश्विक संकट के दौरान अमेरिका द्वारा किया गया यह व्यवहार कतई उचित नहीं है। जर्मनी के मीडिया में इस तरह की खबरें भी आई थीं कि अमेरिकी कंपनी 3एम के लिए एक चीनी कंपनी ने मास्क बनाए थे। लेकिन अमेरिकी कंपनी 3एम ने सफाई दी है कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिससे यह पता चले कि कंपनी के लिए बनाए गए फेस मास्क जब्त कर लिए गए हैं। इससे पहले फ्रांस ने अमेरिका पर चीन में उसके लिए बनाए जा रहे मास्क खरीदने का आरोप भी लगाया था।