कोरोना पर देश के लिए आई राहत की खबर

कोरोना पर देश के लिये राहत की खबर आई है। आई एम सी आर की रिपोर्ट के अनुसार अभी भारत मे कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नही है यानि आम आदमी इसके पीड़ित होने से बचा हुआ है, कुछ खास लोग ही खास कारणों से इस से पीड़ित हैं। इस बारे में कुल 16 हजार लोगों के टेस्ट किये गए थे जिनमे कुल 0.2 प्रतिशत में ही कोरोना के लक्षण मिले हैं। भारत के बारे में विदेशियों के बुरे सपने और उन सपनों की तरह तरह की डरावनी रिपोर्ट सब धूल चाट रही हैं और भारत मे जमातियों के तूफान के बाद भी कोरोना सिर्फ रेंग रहा है। समय पर लिये गए लॉक डाउन के फैसले ने कोरोना को लॉक डाउन कर दिया है। आई एम सी आर की रिपोर्ट भी ये मानती है कि अगर लाक डाउन ना होता तो इस वक्त देश मे लगभग 8 लाख लोग कोरोना से पीड़ित होते। इस संदर्भ में वे आंकलन और भविष्य वाणी झूठ सबित हो रही है जिनमें भारत मे करोड़ो लोगो की कोराना से पीड़ित होने और लाखो के मरने की खबरे विदेशी मीडिया रिपोर्ट मे छपी थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 6761 हो चुकी है जबकि इससे मरने वालों की संख्या 206 हो गई है।