गैजैटस
Breaking News

जानिए Google ने Mitron एप की Play store से क्यों की छुट्टी

Tik Tok को टक्कर देने वाले Mitron App को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। बता दें, पिछले कुछ दिनों से यह ऐप काफी पॉपुलर हो रहा था। इस इंडियन ऐप के 5 मिलियन डॉउनलोड हो गए थे। फ़िलहाल Google ने इस ऐप को प्लेस्टोर से हटाने की कोई वजह साफ़ नहीं की है।

Mitron App को Playstore से हटाए जाने के पीछे की वजह सिक्योरिटी कारणों को बताया जा रहा है। Mitron ऐप काफ़ी गलत कारणों से चर्चा में है। ऐप के मालिक IIT रुड़की के छात्र शिबांक अग्रवाल ने पाकिस्तानी Qboxus से सोर्स कोड ख़रीदा और ऐप को Mitron के रूप में रीब्रांड कर भारत में लॉन्च किया था।

लाहौर के इरफ़ान शेख जो Qboxus कंपनी में काम करते हैं, उन्होंने पुष्टि की है कि अग्रवाल ने कंपनी से Tik Tok  के सोर्स कोड को खरीदने और भारत में Mitron के रूप में लॉन्च करने बात की थी। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि “Mitron App में गोपनीयता की समस्या है क्योंकि App Developer ने गोपनीयता नीति अपलोड नहीं की है।”  

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट सत्यजीत सिन्हा ने बताया कि इस ऐप का इस्तेमाल करना अभी सेफ नही हैं क्योंकि इसमें सोर्स कोड के अलावा कोई दूसरा सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर नहीं है। साथ ही ये भी कहा कि गोपनीयता कमज़ोर होने के कारण डेटा भी सिक्योर नही रहता है।

साथ ही उन्होंने ऐप को Uninstall करने की बात पर जोर दिया और दोबारा इस्तेमाल न करने के लिए कहा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ऐप पर अगर एक बार अकाउंट बना लिया जाये तो उसे हटाना मुमकिन नहीं है। जोकि अपने आप में हैरान करने वाली बात है। साथ ही इसमें सेटिंग्स का ऑप्शन भी गायब है।

सिन्हा ने सलाह दी कि Google Play store पर  Mitron के क्लोन्स से सावधान रहें और बताया किसी भी ऐप को अपने फोन में इंस्टाल करने से पहले डेवलेपर की जांच करना बेहद ज़रूरी है।

अदिति शर्मा

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: